
संवाददाता
इस्लामाबाद। एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। टीम एक समय जीत के करीब लग रही थी लेकिन उनकी खराब बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी ने सारा खेल खराब कर दिया। ये टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ उनकी तीसरी हार थी और इसके बाद बोर्ड ने सख्त कदम उठाने का निर्णय ले लिया है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने खिलाड़ियों के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) पर रोक लगा दी है। इस फैसले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर अब विदेशी टी20 लीग्स में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। सूत्रों ने इसकी पुष्टी कर दी है।
घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देने का आदेश
पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सैयद समी अहमद ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय लीगों से हटने और घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। इसका सीधा असर उन खिलाड़ियों पर पड़ेगा जिन्हें पहले विदेशी लीग्स के लिए एनओसी दी गई थी।
बड़े खिलाड़ियों पर असर
इस फैसले से हालांकि पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आज़म, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद रिज़वान और फहीम अशरफ ज्यादा प्रभावित नहीं होने वाले हैं क्योंकि उन्हें बिग बैश लीग के लिए पहले से एनओसी दी जा चुकी है हालांकि इसके बाद दूसरे टूर्नामेंट खेलने के लिए उन्हें शायद ही परमिशन मिले।
टीम की वापसी के बाद हुआ ऐलान
एशिया कप फाइनल हारने के बाद पाकिस्तान टीम के सदस्य, जिनमें कप्तान सलमान अली आगा, फहीम अशरफ और हसन अली शामिल थे, सोमवार को लाहौर लौटे। इसके अगले ही दिन पीसीबी ने यह सख्त कदम उठाया, जिससे खिलाड़ियों के करियर और तैयारी पर बड़ा असर पड़ सकता है।



