
संवाददाता
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से लगभग दो साल पहले ही इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया है. प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने अपना इस्तीफा देने के पीछे व्यक्तिगत कारण बताया है.
कौन हैं कीर्ति पांडेय?
बता दें कि 1 सितंबर 2024 को प्रोफेसर कीर्ति पांडेय को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति दी गई थी. करीब एक साल बाद 22 सितंबर 2025 को प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आयोग के वरिष्ठ सदस्य को अपना कार्यभार सौंप दिया है. इससे पहले कीर्ति पांडेय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थीं. उनके पास लंबा प्रशासनिक अनुभव है. वह जून 2023 से गोरखपुर यूनिवर्सिटी में डीन आर्ट्स थीं.
इन विश्वविद्यालयों में रहीं
प्रो. कीर्ति पांडेय साल 2011-14 तक समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष भी थीं. इसके बाद 2015 से 2017 तक यूजीसी एचआरडीसी की निदेशक भी रहीं. प्रो. कीर्ति पांडेय राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्याल फैजाबाद, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के बोर्ड ऑफ स्टडीज की सदस्य भी रही हैं. साथ ही वह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और आरएमएल अवध यूनिवर्सिटी में से रिसर्च डिग्री समिति की भी सदस्य रह चुकी हैं. प्रो. कीर्ति पांडेय का 39 वर्षों का लंबा अनुभव है.



