
संवाददाता
गाजियाबाद। एक बार फिर से होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना भी गाजियाबाद में ही घटी है। इससे पहले भी गाजियाबाद में ही थूक लगाकर रोटी बनाने के कई मामले सामने आए हैं।
नए वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल में जिसमें एक कारीगर थूक कर रोटी बना रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट गया है और लोगों ने आरोपी कारीगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह वीडियो विजय विहार मेन रोड स्थित करीम होटल का बताया जा रहा है। जिसमें होटल का कारीगर तंदूर पर रोटी सेंकते समय उस पर थूकता हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली के करावल नगर निवासी राहुल पचौरी ने लोनी के थाना अंकुर विहार में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उनका आरोप है कि इसी होटल से इस प्रकार की घटना पहले भी हो चुकी है। उन्होंने तहरीर में होटल मालिक शाहरुख पर भी कड़ी कार्रवाई और होटल को तत्काल सील करने की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 272ए 274 और 275 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। आरोपी होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन वीडियो में रोटी बनाते हुए दिखने वाला कारीगर अभी भी फरार है।



