
संवाददाता
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पटना में अपनी वर्किंग कमेटी की बैठक आयोजित की। इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वर्किंग कमेटी की इस बैठक में राहुल गांधीए मल्लिकार्जुन खरगेए सलमान खुर्शीद और सचिन पायलट जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं। लेकिन बैठक में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी शामिल नहीं हुई है।

बैठक में कांग्रेस पार्टी बिहार विधानसभा चुनावए आरक्षण की सीमा बढ़ाने सहित राष्ट्रीय.अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विमर्श किया गया। आजादी के बाद बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की यह पहली बैठक है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार कांग्रेस के लिए इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक को लेकर कांग्रेस कार्यकर्तांओं में भी उत्साह नजर आया है।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वोट चोरी को मुख्य मुददा बनाया। उन्होंने कहा कि वोट चोरी का मतलब है. दलितए आदिवासीए पिछड़ाए अति.पिछड़ाए अल्पसंख्यकए कमजोर और गरीब के राशन की चोरीए पेंशन चोरीए दवाई चोरीए बच्चों की छात्रवृत्ति और परीक्षा की चोरी।

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार के साथ.साथ अन्य राज्यों की भाजपा सरकारें भी धार्मिक ध्रुवीकरण और सांप्रदायिक भावनाओं को उकसाने के मौके तलाशती रहती हैं।
सुबह 10 बजे से यह बैठक शुरू हुई है जो शाम 4 बजे तक चलेगी। इस बैठक में देशभर के 170 से ज्यादा शीर्ष कांग्रेस नेता मौजूद हैं।



