
संवाददाता
नई दिल्ली। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन (सोमवार) माता की अगवानी के लिए मंदिरों और घरों में तैयारियां पूरी कर ली गईं. माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ ही मंदिरों में मंगला आरती हुई और उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिए गए. सुबह से ही भारी संख्या में भक्त दर्शन और पूजन के लिए मंदिरों में पहुंचे. घरों में कलश स्थापना और मां नवदुर्गा की चौकी सजाकर पूजा-अर्चना का क्रम प्रारंभ हो गया.
दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक झंडेवालान माता देवी मंदिर में सुबह चार बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था. बड़ी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोर्चा संभाल रखा है.
मंदिरों में भक्तों का उत्साह
राजधानी के श्री झंडेवालान माता देवी मंदिर, कालकाजी देवी मंदिर और छतरपुर स्थित श्री अध्या कात्यायनी देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. झंडेवालान मंदिर परिसर “जय माता दी” के जयकारों से गूंज रहा है. भक्तों में विशेष उत्साह और उल्लास देखा जा रहा है.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मंदिर प्रशासन की ओर से भक्तों को आसानी से दर्शन कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. लंबी-लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालु धैर्य के साथ अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए.
एनसीआर से भी पहुंचे श्रद्धालु
सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु झंडेवालान मंदिर पहुंचे. खास तौर पर युवा वर्ग में माता के दर्शन के लिए भारी उत्साह देखा गया.
नवरात्रि के पहले दिन हर कोई अपनी-अपनी मनोकामना लेकर माता रानी के दरबार में पहुंचा और श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की.
नवरात्रि पर छतरपुर मंदिर में विशेष श्रृंगार और कार्यक्रम
दक्षिणी दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ (छतरपुर मंदिर) में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया. भारी संख्या में श्रद्धालु छतरपुर मंदिर में माता के दर्शन के लिए आ रहे हैं मंदिर प्रशासन के अनुसार सुबह 10:00 बजे से पहले करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए, जबकि पूरे नौ दिनों में लगभग 10 लाख भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है.
माता रानी के दर्शन के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. दिल्ली के छतरपुर मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए इस नवरात्रि पर विशेष इंतजाम किए हैं. छतरपुर मंदिर के सीईओ डॉ. किशोर चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि के अवसर पर मंदिर को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया है. माता के श्रृंगार को हर दिन नए वस्त्रों और गहनों से विशेष रूप से किया जा रहा है. नौ दिनों तक मंदिर में अलग-अलग धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे इस मौके पर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास तौर पर लंगर तैयार किया गया है.



