
संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव की काउंटिंग लगभग पूरी हो गई है। छात्र संघ चुनावके नतीजे आ गए हैं। 20 राउंड की काउंटिंग के बाद पता चला कि एबीवीपी (ABVP) ने अध्यक्ष समेत तीन पर पदों पर जीत दर्ज की है, जबकि एनएसयूआई ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है।
गुरुवार को बेहद कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुए डूसू चुनाव में इस बार 39.36 प्रतिशत मतदान हुआ। रामानुजन में 63 फीसदी तो मिरांडा हाउस में 60 फीसदी विद्यार्थियों ने मतदान में हिस्सा लिया। मिरांडा हाउस, हंसराज, रामजस, किरोड़ीमल, रामानुजन सहित अन्य कॉलेजों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने मतदान किया। वहीं, कुछ कॉलेजों में मतदान के दौरान दो गुटों में आपसी झड़प और ईवीएम खराब होने की बात भी सामने आईं। आज सुबह 8.30 बजे से मतगणना शुरू हो गई थी।
डूसू चुनाव फाइनल रिजल्ट
एबीवीपी प्रत्याशी
अध्यक्ष – आर्यन मान 28841
उपाध्यक्ष – गोविंद तंवर 20547
सचिव – कुणाल चौधरी 23779
संयुक्त सचिव- दीपिका झा 21825
एनएसयूआई
अध्यक्ष – जोश्लिन नंदिता चौधरी 12645
उपाध्यक्ष – राहुल झांसला 29339
सचिव – कबीर 16117
संयुक्त सचिव- लवकुश भड़ाना 17380
आइसा -एसएफआई
अध्यक्ष : अंजलि -5385
उपाध्यक्ष सोहन -4163
सचिव: अभिनंदना – 228
संयुक्त सचिव : अभिषेक – 8425



