
संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उदघाटन की तारीख सामने आ गई है। इस बहुप्रतीक्षित एयरपोर्ट का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को करेंगे। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने एयरसाइड सिक्यॉरिटी को अप्रूवल देते हुए एनओसी जारी कर दी है। अब डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ( डीजीसीए ) से भी एनओसी मिलने का रास्ता साफ माना जा रहा है। केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ने भी बुधवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर आयोजित एक कार्यक्रम में 30 अक्टूबर को एयरपोर्ट के उद्घाटन की घोषणा कर दी। उद्धाटन के 45 दिन के अंदर यहां से 10 शहरों के लिए ऑपरेशन शुरू किए जाएंगे।
यमुना अथॉरिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ राकेश कुमार सिंह का कहना है कि 25 अक्टूबर तक काम करने की डेडलाइन है। डेडलाइन पर एयरपोर्ट का काम पूरा हो जाएगा।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री की घोषणा से इसी साल उड़ानें शुरू की पूरी उम्मीद है। मंगलवार को यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों ने एयरपोर्ट की साइट पर जाकर वर्क प्रोग्रेस भी देखी।
उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में 25 अक्टूबर तक हर हाल में काम को पूरा करने को कहा।
अक्टूबर 2024 में रनवे पर लैंडिंग और टेकऑफ का सफल ट्रायल भी हो चुका है। लेकिन, टर्मिनल बिल्डिंग का काम अधूरा होने से संचालन डेडलाइन से करीब एक साल लेट हो चुकी है। अब टर्मिनल बिल्डिंग लगभग तैयार है। टर्मिनल बिल्डिंग से रनवे की कनेक्टिविटी वाली रोड भी तैयार है। टर्मिनल बिल्डिंग में इस समय इंटीरियर और यात्री सुविधाओं का काम जारी है। 25 अक्टूबर तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।



