
संवाददाता
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर जिला एमएमजी अस्पताल में छह प्राइवेट वार्डों का शुभारंभ किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और सांसद अतुल गर्ग ने संयुक्त रूप से फीता काटकर जिला अस्पताल में प्राइवेट वार्ड का शुभारंभ किया। इन वार्डों में अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई है। इनमें एसी के साथ गीजर, किचन और एक अत्याधुनिक बाथरूम भी है। कोई भी व्यक्ति किराया देकर इन प्राइवेट वार्डों में रह सकता है। इसके लिए 500 रुपए प्रतिदिन किराया रखा गया है। भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का भी आगाज किया। इस मौके पर सांसद अतुल गर्ग, विधायक संजीव शर्मा एवं अधिकारी मौजूद रहें। भाजपा नेता ने मरीजों को फल वितरित किये गये।
इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने कहा कि प्रधानमंत्री का पूरा जीवन ही सेवा के लिए समर्पित है। इस दिन को सेवा के माध्यम से मनाना होगा। रक्तदान करके, पौधे लगाकर, टीबी मुक्त भारत का संकल्प लेकर और गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा कर मना रहे हैं।



