
संवाददाता
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है. राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामाएं दीं. यहीं नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य बड़े वैश्विक नेताओं ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. आज से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा भी मनाया जाएगा. राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी का जन्मदिन केक काटकर नहीं बल्कि लोगों की सेवा के रूप में मना रहे हैं: रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘मुझे आज बंगला साहिब गुरुद्वारा आने का सौभाग्य मिला. पीएम मोदी का जन्मदिन केक काटकर या कुछ और करके नहीं मनाया जा रहा है. हम इसे लोगों की सेवा के लिए सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे हैं. जिस तरह से गुरुद्वारे लोगों की सेवा करते हैं, वह हम सभी के लिए प्रेरणा है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने हमेशा कार्यक्रमों के प्रबंधन में अच्छी भूमिका निभाई है जिससे हमारे मंत्रालय को भी मदद मिलती है.’
पीएम मोदी एक ‘युगपुरुष’ हैं: कुमार मंगलम बिड़ला

आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, ‘मोदी जी एक ‘युगपुरुष’ हैं. वे उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने हमारे देश के इतिहास में विकास और प्रगति के मामले में सबसे बड़ा प्रभाव डाला है. मैं मोदी जी से लगभग 30 साल पहले पहली बार मिला था, जब वे मुख्यमंत्री थे और मैं तब 25 साल का था. मैं उनसे मिलकर थोड़ा घबराया हुआ था, लेकिन साथ ही बहुत उत्साहित भी था. मैं गुजरात में एक परियोजना के सिलसिले में उनसे मिलने गया था. मुलाकात के शुरुआती कुछ मिनटों में ही मुझे एहसास हो गया कि उन्हें उस परियोजना के बारे में मुझसे अधिक जानकारी है. उन्होंने मुद्दे को तुरंत समझ लिया और उन्होंने संबंधित लोगों से बात करके इस मुद्दे को सुलझाया. मैं आश्चर्यचकित था, क्योंकि सार्वजनिक जीवन में मैंने पहले कभी किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं मिला था जिसके पास इतनी बुद्धि और गहरी दूरदर्शिता हो.’
पीएम मोदी ने राजनीति को सेवा का माध्यम बना दिया है: अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘आज का दिन बहुत ही शुभ है. पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एक विशाल रक्तदान अभियान का आयोजन किया गया है. पीएम मोदी ने राजनीति को सेवा का माध्यम बना दिया है. पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं.’
जब स्वतंत्र भारत 100 वर्ष का हो जाए तब भी पीएम मोदी भारत की सेवा करते रहें: मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा,’मेरी हार्दिक इच्छा है कि जब स्वतंत्र भारत 100 वर्ष का हो जाए, तब भी मोदी जी भारत की सेवा करते रहें. आज 1.45 अरब भारतीयों के लिए एक उत्सव का दिन है. यह हमारे परम आदरणीय और प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी जी का 75वां जन्मदिन है. भारत के समस्त व्यापारिक समुदाय, रिलायंस परिवार और अंबानी परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ. यह कोई संयोग नहीं है कि मोदी जी का अमृत महोत्सव भारत के अमृत काल में आ रहा है. मेरी हार्दिक इच्छा है कि जब स्वतंत्र भारत 100 वर्ष का हो जाए, तब भी मोदी जी भारत की सेवा करते रहें.’
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा, ‘हमारे राष्ट्रीय सैनिक और भूटान के सभी लोग आपके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. इस खुशी के अवसर पर हम आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और दीर्घायु की कामना करते हैं.’
बिल गेट्स ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएँ दी. उन्होंने कहा, पीएम मोदी आपके 75वें जन्मदिन पर आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और निरंतर शक्ति की कामना करता हूँ क्योंकि आप भारत की शानदार प्रगति का नेतृत्व करते हैं और वैश्विक विकास में योगदान देते हैं. गेट्स फाउंडेशन भारत सरकार के साथ हमारी साझेदारी को बहुत महत्व देता है. हम सब मिलकर विकसित भारत की दिशा में प्रगति का समर्थन कर रहे हैं.’
नेतन्याहू ने पीएम मोदी को बधाई दी और मिलने की इच्छा जाहिर की

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी, मेरे अच्छे दोस्त नरेंद्र, मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ. आपने अपने जीवन में भारत के लिए बहुत कुछ किया है, और हमने मिलकर भारत और इजराइल की दोस्ती में बहुत कुछ हासिल किया है. मैं जल्द ही आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूँ ताकि हम अपनी साझेदारी और अपनी दोस्ती को और भी ऊँचाइयों पर ले जा सकें. जन्मदिन मुबारक हो, मेरे दोस्त.’
मॉरीशस के पीएम रामगुलाम ने दी बधाई, ये कहा
प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा, ‘मुझे उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बहुत खुशी हो रही है. हम चाहते हैं कि वह स्वस्थ रहें और इस देश का नेतृत्व कर सकें जैसा कि वह कर रहे हैं.’
धर्मेंद्र प्रधान ने पौधारोपण किया
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर ओडिशा के संबलपुर में पौधारोपण किया.
मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुद्वारा में अरदास का आयोजन किया
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए मुंबई के मरोल स्थित गुरुद्वारा दशमेश दरबार में अरदास और लंगर का आयोजन किया.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी बधाई में ये कहा

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी. एक्स पर एक लाइन के पोस्ट में उन्होंने कहा,’प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’
न्यूजीलैंड के पीएम ने बधाई देते हुए ये कहा
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘नमस्कार, मेरे मित्र प्रधानमंत्री मोदी. आपके 75वें जन्मदिन पर मेरी और न्यूजीलैंड के आपके सभी मित्रों की ओर से बधाई.’ आप 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. हम आपके साथ हैं. हम चाहते हैं कि दोनों महान राष्ट्र वह सुरक्षा-समृद्धि प्राप्त करें जिसकी हमें तलाश है.’
ट्रंप ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, बोले-शानदार काम कर रहे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. सोशल मीडिया पर बधाई संदेश में लिखा, ‘मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप का उनके फोन कॉल और 75वें जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मैं भी आपकी तरह भारत-अमेरिका के व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं.’
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘मेरे मित्र प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ इतनी गहरी दोस्ती पर गर्व है और हम ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के अविश्वसनीय योगदान के लिए प्रतिदिन आभारी हैं. प्रधानमंत्री जी, मैं आपसे जल्द ही मिलने और दोस्ती व प्रगति के कई और वर्षों की कामना करता हूँ.’
नड्डा ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, बताया नये भारत का शिल्पकार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, नये भारत के शिल्पकार, यशस्वी प्रधानसेवक बताया. उन्हें शुभकामना देते हुए लिखा,’पीएम मोदी को जन्मदिवस की आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के ध्येय के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी ने सभी वर्ग के उत्थान और ‘आत्मनिर्भर व विकसित भारत’ निर्माण के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में कई युगांतरकारी कदम उठाये हैं.’
राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी के दीर्घायु और ऊँचाइयों तक पहुंचने की कामना की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामानाएं दी. उन्होंने एक्स पर पीएम मोदी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने लिखा,’अपने दूरदर्शी नेतृत्व, राष्ट्र के प्रति समर्पण और अथक परिश्रम से मोदीजी ने भारत को नई ऊर्जा, नई दिशा दी है. उन्होंने भारत का सामर्थ्य और सम्मान, पूरे विश्व पटल पर बढ़ाया है. उन्होंने अपनी अद्भुत नेतृत्व क्षमता, कल्पनाशीलता के साथ-साथ अपनी संवेदनशीलता का भी परिचय दिया है. गरीब कल्याण और लोक कल्याण के प्रति जो उनकी प्रतिबद्धता है, वह अपने आप में एक मिसाल है. विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदीजी देश को आत्मनिर्भरता, विकास और समृद्धि की दृष्टि से मजबूती दे रहे हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और निरंतर ऊर्जा प्राप्त हो ताकि वे भारत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में लगातार सफल सिद्ध हों.
अमित शाह ने लिखा, पीएम मोदी करोड़ों देशवासियों के प्रेरणास्रोत हैं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. बधाई देते हुए कई पोस्ट किए. इनमें लिखा, ‘त्याग और समर्पण के प्रतीक, करोड़ों देशवासियों की प्रेरणा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. सामाजिक जीवन में पांच दशक से अधिक समय से देशवासियों के कल्याण हेतु बिना रुके, बिना थके अनवरत कार्य करने वाले मोदी जी हर एक देशवासी के लिए ‘राष्ट्र प्रथम’ की जीवंत प्रेरणा हैं.’
राष्ट्रपति मुर्मू ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी
राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर शुभकामाना संदेश में लिखा, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने प्रमुख नेतृत्व से आपने देश में बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है. आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास प्रकट कर रहा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप सदा स्वस्थ रहें और सानंद अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखर पर पहुंचाएं.’



