
संवाददाता
गाजियाबाद । कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के क्रम में डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने एक दर्जन से अधिक चौकी प्रभारियों समेत दो दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया।
यह जानकारी देते हुए डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि विजयनगर थाने में तैनात अंकित राठौर को चौकी प्रभारी नवयुग मार्किट कोतवाली, चौकी प्रभारी नवयुग मार्किट संदीप कुमार को कोतवाली नगर, विजयनगर थाने में तैनात मनीष वर्मा को चौकी प्रभारी डासना गेट, चौकी प्रभारी डासना गेट मुकेश कुमार को लाइन भेजा है। इसके अलावा चौकी प्रभारी सिविल लाइन अशपाल को हल्का प्रभारी सैक्टर ३ राजनगर, कविनगर थाने में तैनात तिरेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी सिविल लाइन, पुलिस लाइन में तैनात प्रशांत रावत को हल्का प्रभारी सैक्टर 23 , हल्का प्रभारी सैक्टर 23 ओमप्रकाश बघेल को मधुबन बापूधाम, कोतवाली नगर में तैनात सोनू को हल्का प्रभारी जल निगम विजयनगर, पीआरओ पुलिस उपायुक्त नगर जोन देवेश कुमार सिंह को हल्का प्रभारी पुराना बस अडï्ड़ा, हल्का प्रभारी जल निगम दिनेश कुमार को कविनगर, साइबर सैल मधुबन बापूधाम मोहित कुमार को उन्होंने अपना पीआरओ बनाया है।
कविनगर थाने में तैनात ऋषभ तिवारी को चौकी प्रभारी मेरठ तिराहा सिहानीगेट,लाइन में तैनात भुपेंद्र सिंह व विजयनगर थाने में तैनात सचिन कुमार को कोतवाली नगर, नगर जोन में तैनात भुदेव सिंह को कविनगर, राजीव कुमार, दाराचंद व वीरपाल सिंह को नन्दग्राम, नफीसुदï्दीन को सिहानीगेट, अरूण कुमार व राजकुमार भास्कर को विजयनगर, महेशचंद, नरेश कुमार राजौरा व मुकेशचंद को कविनगर, नरेंद्र सिंह व प्रमोद शर्मा को मधुबन बापूधाम थाने में तैनात किया है।



