
संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए NSUI, एबीवीपी और SFI-AISA ने अपने पैनल घोषित कर दिए हैं. NSUI और एसएफआई ने महिलाओं को छात्रसंघ अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है. NSUI की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलीन चौधरी और SFI-AISA की ओर से अध्यक्षर पद की उम्मीदवार अंजली होंगी. वहीं, एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान को उतारा है.
एनएसयूआई ने पैनल की घोषणा करते हुए कहा कि यह चुनाव महिला नेतृत्व को सशक्त बनाने और छात्र राजनीति को नए सिरे से आकार देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. 2008 के बाद से अब तक DUSU में कोई महिला अध्यक्ष नहीं बनी है, अब इतिहास फिर से लिखा जाएगा.
NSUI के प्रत्याशी
अध्यक्ष – जोसलीन नंदिता चौधरी
उपाध्यक्ष – राहुल झाँसला
सचिव – कबीर
संयुक्त सचिव – लवकुश भड़ाना

एबीवीपी का पैनल
- अध्यक्ष: आर्यन मान
- उपाध्यक्ष: गोविंद तंवर
- सचिव: कुणाल चौधरी
- संयुक्त सचिव: दीपिका झा

SFI-AISA का पैनल
- अध्यक्ष: अंजली
- उपाध्यक्ष: सोहन कुमार
- सचिव: अभिनंदना
- संयुक्त सचिव: अभिषेक कुमार



