
संवाददाता
नाेएडा। उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग की कार्यशैली भी अजीब है। जिस अपर आयुक्त के खिलाफ कई अधिकारियों ने उत्पीडन की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, उन सभी अधिकारियों के तबादले कर दिए गए है। राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त के खिलाफ 14 अधिकारियों ने उत्पीडन की शिकायत की थी। अब इन सभी 14 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है।
राज्य कर में अपर आयुक्त नोएडा और आईएएस संदीप भागिया के खिलाफ विभाग के छह अधिकारियों ने शिकायत की थी। बुधवार को विशेष सचिव राज्य कर श्याम नारायण ने 14 अधिकारियों के तबादला का आदेश जारी कर दिया। नोएडा से हटाए गए अधिकारियों को कम महत्व वाले पदों पर तैनाती दी गई है।
सहायक आयुक्त वंदना सिंह को सचल दल इकाई गौतमबुद्धनगर से हटाकर हाईकोर्ट से जुड़े काम के लिए प्रयागराज, शिखा सिंह सहायक आयुक्त सचल दल इकाई पांच गौतमबुद्धनगर से महोबा, रोहित रावत सहायक आयुक्त सचल दल इकाई दो गौतमबुद्धनगर से टैक्स ऑडिट अयोध्या भेजे गए है। प्रियंका सचल दल इकाई गौतमबुद्धनगर से हाईकोर्ट से जुड़े काम के लिए लखनऊ, आलोक कुमार संयुक्त आयुक्त एसआईबी गौतमबुद्धनगर से हाई कोर्ट से जुड़े काम के लिए प्रयागराज, विवेक आर्या अपर आयुक्त ग्रेड दो एसआईबी गौतमबुद्धनगर से मुरादाबाद और ज्योति भौंत कानपुर प्रथम से एसआईबी राज्य कर गौतमबुद्धनगर भेजा गया है।
सहायक आयुक्त प्रशांत कुमार राय महोबा से सचल दल इकाई गौतमबुद्धनगर, सुरेंदर कुमार टैक्स ऑडिट अयोध्या से सचल दल इकाई-5 गौतमबुद्धनगर भेजे गए हैं। अपर आयुक्त अनिल कुमार द्वितीय प्रतीक्षारत से अपील मथुरा, प्रशांत कुमार अपील मथुरा से एसआईबी कानपुर प्रथम भेजे गए है। सहायक आयुक्त राजीव कुमार खंड-4 कानपुर से सचल दल इकाई तीन गौतमबुद्धनगर, सत्यव्रत उपाध्याय आगरा से सचल दल इकाई एक गौतमबुद्धनगर भेजे गए हैं। कौशलेंद्र कुमार राय संयुक्त आयुक्त टैक्स ऑडिट से सहारनपुर से एसआईबी गौतमबुद्धनगर भेजे गए है।
नोएडा में तैनात राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त संदीप भागिया पर अधिकारियों के शोषण और उत्पीड़न के आरोप लगे थे। नोएडा में सचल दल में तैनात 6 अधिकारियों ने आयुक्त राज्य कर को पत्र लिखकर अपर आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोला था और एक जांच के मामले में उनके द्वारा बनाई गई कमिटी पर सवाल खड़े किए थे।



