latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाददिल्ली

लाल किला से चोरी हुआ 1 करोड़ का सोने का कलश बरामद, आरोपी हापुड़ से गिरफ्तार

संवाददाता

नई दिल्ली । लाल किला परिसर से चोरी हुए एक करोड़ रुपए के कलश के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी भूषण वर्मा को हापुड़ में देहात क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी से रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी किया गया सोने का कलश भी बरामद कर लिया गया है.

करीब एक करोड़ की कलश चोरी केस का खुलासा

बता दें कि यह वारदात 3 सितंबर को सुबह 9:20 से 10:00 बजे के बीच हुई थी. लाल किले के 15 अगस्त पार्क स्थित जैन धार्मिक पंडाल से सोने का रत्नजड़ित कलश चोरी हो गया था. शिकायतकर्ता सुधीर कुमार जैन ने एफआईआर में बताया था कि भीड़भाड़ के दौरान कलश मंच से गायब हो गया. चोरी हुई वस्तुओं में सोने का बड़ा कलश और नारियल (कुल वजन लगभग 760 ग्राम) तथा हीरे, माणिक और पन्नों से जड़ा छोटा कलश (करीब 115 ग्राम) शामिल थे, जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई थी.

हापुड़ में मचा हड़कंप

दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने वैशाली कॉलोनी में छापेमारी की. छापेमारी करने के बाद पुलिस ने भूषण वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पता चला है कि भूषण दिल्ली में एक व्यापारी के यहां ड्राइवर की नौकरी करता था. जानकारी होने पर आसपास हड़कंप मच गया. पूरे मामले में सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि रविवार रात दिल्ली पुलिस की सूचना पर थाना देहात क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी निवासी भूषण को गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से कलश भी बरामद हुआ है. आरोपी भूषण को कलश सहित दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई है.

यूपी के हापुड़ से आरोपी गिरफ्तार,क्राइम ब्रांच ने बरामद किया कलश (CCTV इमेज) 

हापुड़ के एएसपी बोले

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि रविवार देर रात करीब 2 बजे दिल्ली पुलिस की एक टीम हापुड़ के थाना देहात पर आई. कहा कि उन्हें दिल्ली में घटी एक घटना के संबंध में असौड़ा गांव के पास दबिश देनी है. दिल्ली पुलिस के साथ थाना देहात की पुलिस भी गई थी. दिल्ली पुलिस ने ग्राम असौड़ा के पास से वैशाली कॉलोनी निवासी भूषण वर्मा को गिरफ्तार किया है. कब्जे से पीली धातु का एक कलश भी बरामद किया है. घटना दिल्ली की थी, इसलिए इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन गिरफ्तार व्यक्ति के तार वहीं से जुड़े हैं.

सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की हुई थी पहचान

मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, थाने की पुलिस समेत कई टीमों ने जांच शुरू की थी और सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की पहचान की थी. अब क्राइम ब्रांच की गिरफ्तारी कलश की बरामदगी से श्रद्धालुओं और आयोजकों ने राहत की सांस ली है. जैन समुदाय ने इसे आस्था से जुड़ी बड़ी क्षति बताया था. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की थी. अब उम्मीद है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जल्द ही इस चोरी की पूरी साजिश का पर्दाफाश करेगी.

पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए टीम की गठित

घटना के बाद आयोजकों और श्रद्धालुओं के बीच सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता देखी जा रही थी. दिल्ली पुलिस ने इस चोरी को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की है. पुलिस अधिकारियों का कहना था कि चोरी की गई वस्तुएं बरामद करने और दोषियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास जारी था. वहीं, जैन समाज के लोगों ने भी इसे आस्था से जुड़ी बड़ी क्षति बताते हुए सरकार से सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने की मांग की थी.

चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद

पुलिस ने बताया कि बिजनेसमैन सुधीर जैन हर दिन पूजा के लिए कलश लाते थे. पिछले मंगलवार को भी वे पूजा के लिए कलश लाए थे. कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए थे. पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई जिसमें फुटेज में एक संदिग्ध की गतिविधियां दिखाई दी थी. बाद में उसकी पहचान कर पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com