latest-newsदेश

पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजेगी दिल्ली बीजेपी, प्रदेश कार्यालय में बैठक के बाद लिया गया फैसला

संवाददाता

नई दिल्ली । दिल्ली बीजेपी ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए बड़े पैमाने पर राहत सामग्री भेजने की तैयारी की है। यह सामग्री अलग-अलग किश्तों में पंजाब भेजी जाएगी। शनिवार या रविवार से ट्रकों के जरिए राशन, कपड़े, दवाइयां, टेंट और बाकी जरूरी सामान पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में भेजने का काम शुरू किया जाएगा। शुरुआत में 50 से ज्यादा ट्रक भेजे जाएंगे और उसके बाद भी लोगों की जरूरत के हिसाब से राहत सामग्री भेजने का सिलसिला जारी रहेगा। इस काम में दिल्ली सरकार भी सहयोग करेगी।

प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई बड़ी बैठक

शुक्रवार को इसी सिलसिले में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्क्षता में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में एक बड़ी बैठक बुलाई गई, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के अलावा सांसद कमलजीत सहरावत, योगेंद्र चंदोलिया, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा और कुछ अन्य प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे।

जनता के बीच सक्रिय रहेगा बीजेपी कार्यकर्ता

बैठक के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि इस बैठक में दिल्ली और देशभर में बनी बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यों की समीक्षा की गई और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर व्यापक रणनीति पर चर्चा की गई। सीएम ने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता इस संकट की घड़ी में सेवा और सहयोग की भावना के साथ जनता के बीच सक्रिय रहेगा। दिल्ली की जनता के सहयोग से राहत सामग्री जुटाकर हर जरूरतमंद तक पहुंचाना हमारा संकल्प है। दिल्ली बीजेपी यह सुनिश्चित करेगी कि सहायता हर प्रभावित परिवार तक पहुंचे।

AAP पर राजनीति करने का लगाया आरोप

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए लोगों को किन-किन चीजों की जरूरत है और कितनी मात्रा में जरूरत है, इस पर शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में हुई मीटिंग में चर्चा की गई। पंजाब में बाढ़ पीड़ितों को मदद की जरूरत है, लेकिन ऐसे समय भी अरविंद केजरीवाल राजनीति कर रहे हैं, जबकि बीजेपी के नेता पंजाब के लोगों की मदद के लिए मैदान में उतरे हुए हैं। हम अपनी तरफ से पंजाब के लोगों की सहायता में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com