
संवाददाता
नई दिल्ली / गाजियाबाद । दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है. एनसीआर के निचले इलाकों में यमुना का पानी भर गया है. नोएडा के मंगरौली, याकूतपुर, झट्ट गांव के पुस्ता सहित कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. यही हाल मयूर विहार, जैतपुर पुश्ता, श्याम घाट और यमुना बाजार का है. फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी कुछ इलाकों में पानी घुस गया है.




