
संवाददाता
नई दिल्ली । दिल्ली-NCR में गुरुवार सुबह से ही झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. आरकेपुरम, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे इलाकों में तड़के से ही तेज बौछारें देखने को मिलीं, जिससे मौसम बेहद सुहावना हो गया है. लंबे समय से गर्मी और उमस से परेशान लोगों को आज राहत की सांस मिली है. बारिश के बाद कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थति पैदा हो गई. जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में तेज बारिश
राजधानी दिल्ली में सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश के चलते जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है. जाम लगने के कारण जो सफर कुछ मिनट में तय हो जाता था अब वह घंटे में तय हो रहा है. इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर जाम से बचने और बारिश को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग मेट्रो बस व अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम का प्रयोग कर रहे हैं. इससे बसों और मेट्रो में भी भीड़ दिखाई दी.
दिल्ली: भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव.
भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला. वीडियो एमबी रोड से है.
सुबह से जारी बारिश से दिल्ली एनसीआर के लोग बेहाल हो गए. मौसम विभाग ने आंकड़े जारी करते हुए बताता कि सफरगंद , पालम , लोधी रोध और आयानगर में कितनी बारिश हुई है.

जानिए कितनी हुई बारिश (null)
जलभराव के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा
दिल्ली NCR में भारी बारिश के बीच पूर्वी दिल्ली जिले के पटपड़गंज में जलभराव के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कनॉट प्लेस, मंडी हाउस, फिरोज शाह रोड, इंडिया गेट, लाजपत नगर, द्वारका, आरके पुरम, लोधी रोड और रोहिणी के साथ-साथ दिल्ली-हरियाणा सीमा समेत क्षेत्रों में तेज बरसात देखने को मिली. दिल्ली में अभी यमुना नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटों में देश की राजधानी में भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई है.
आजादी के जश्न में खलल डाल सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में अभी दिल्ली में बारिश का दौर जारी रह सकता है. आईएमडी ने प्रदेश में 20 तारीख तक बारिश होने का अनुमान जताया है. कल 15 अगस्त है. कल भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. दिल्ली में बारिश आजादी के जश्न में खलल डाल सकती है. कल दिल्ली में आसमान में बादलों का डेरा रह सकता है. साथ ही एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
फिलहाल नहीं थमेगा बारिश का सिलसिला
स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन यानी 16 अगस्त को भी दिल्ली के आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 17 अगस्त को दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. 18 अगस्त को प्रदेश में आंधी के साथ बरसात हो सकती है.
19 अगस्त को भी मौसम विभाग ने दिल्ली में आंधी के साथ बरसात होने की संभावना जताई है. वहीं 20 अगस्त को भी यहांं का मौसम कुछ ऐसा ही रहने की संभावना है. कुल मिलाकर दिल्ली वालों को बारिश के कारण 20 अगस्त तक गर्मी और उमस नहीं सताएगी. यहां मौसम ठंडा रहेगा.
भारी बारिश से शहर की थमी रफ्तार, traffic jam ने बढ़ाई मुसीबत
बारिश का मौसम आते ही गाजियाबाद की सड़के तालाब बन जाती हैं। ऐसे में शहर को traffic jam का सामना करना पड़ता हैं और लोगोंं को बेहद परेशानी भी होती हैँ।
इस समस्या के लिए कई लोगों ने नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया और उनकी व्यवस्था में गलती को इसका कारण बताया।
तालाब में तब्दील हुए इलाके
गुरुवार को हुई भारी बारिश ने शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी। बारिश के कुछ ही घंटों में गाजियाबाद के अधिकांश इलाके तालाब में तब्दील हो गए। जगह-जगह जलभराव से लोगों का आवागमन बाधित हुआ और कई प्रमुख सड़कों पर जाम की भयंकर स्थिति बन गई।

रेंग-रेंंग कर चले वाहन
स्कूल जाने वाले बच्चे भी भारी मशक्कत करने के बाद स्कूल पहुंचे। जलभराव के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया हैं और वाहन रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर रहे। जिसके कारण लोगों को अपने कार्यस्थल तक जाने में देरी का सामना करना पड़ा।
नालों की नहीं हुई सफाई
शहरवासियों का कहना है कि समय पर नालों की सफाई नहीं की जाती, जिसके चलते हर बार बारिश में यही हाल हो जाता है। पहले तो सड़कों की हालत इतनी खराब हैं कि गड्ढोंं ने लोगों का जीना हराम कर रखा हैंं। ऐसे मे बारिश का पानी इन गड्ढों में भरजाने पर रास्ता देखने में भी समस्या का सामना करना पड़ता हैं, जो कई एक्सीडेंट्स की वजह बना जाता हैं।
नगर निगम पर लापरवाही का आरोप
लोगों ने नगर निगम और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कई लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि जब नगर आयुक्त के निवास तक पानी भर जाता है, तो आम जनता की समस्या पर ध्यान देने की उम्मीद कैसे की जाए। बारिश ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि जल निकासी व्यवस्था को लेकर गाजियाबाद में गंभीर सुधार की जरूरत है।



