
संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद के बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट की ओर से एनसीआर के शहरों में आवारा डॉगी को शेल्टर होम्स में रखने के फैसले का स्वागत किया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करने वाले डॉग लवर्स को उन्होंने जमकर खरी-खोंटी सुनाई। सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि पशु प्रेम अच्छी बात है, वे भी पशुओं से प्रेम करते हैं लेकिन माहौल इतना खराब हो गया कि अक्सर देखा जाता है कि कुत्ते बच्चों को नोंचते हैं। मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्गों पर हमला करते हैं। कुत्तों की ओर से जो सडकों पर गंदगी फैलाई जा रही है, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? डॉग लवर्स तो नहीं लेते हैं।
पशु प्रेम का यह मतलब नहीं है पशुओं का जो आतंक है उसे मनुष्य बर्दाश्त करें। जिन लोगों को कुत्तों ने काटा है क्या डॉग लवर्स उनका हालचाल लेने गए क्या? डॉग लवर्स के लिए कडा फैसला है लेकिन इंसानियत के लिए अच्छा फैसला है। डॉग लवर्स से गुजारिश है कि जहां आवारा कुत्तों को रखा जाएगा, वहां जाकर वे रोटी खिलाएं और अपने प्यार का इजहार करें।



