
संवाददाता
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने एक साथ 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही पीएम ने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का भी उद्घाटन किया, जो आरवी रोड (रगिगुड्डा) से बोम्मसंद्रा तक जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी और सीएम सीतारमैया ने मेट्रो में सफर भी किया.
बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 परियोजना की रखी आधारशिला
इस येलो लाइन के खुलने से बेंगलुरु में मेट्रो का परिचालन नेटवर्क 96 किलोमीटर से ज़्यादा हो जाएगा और क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को इसका फायदा मिलेगा. इस लाइन की लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है और इसमें 16 स्टेशन हैं. पीएम मोदी 15,610 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 परियोजना की आधारशिला भी रखी. इस परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे.
3 वंदे भारत मेट्रो ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रेन में सवार बच्चों से मुलाकात कर उनके बातचीत की. इन हाई-स्पीड ट्रेनों से यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक सफर का अनुभव मिलेगा और यात्रा समय में बड़ी कमी आएगी.



