
संवाददाता
लखनऊ । भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सभागार बनाने का काम शुरू हो गया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभागार के लिए भूमि पूजन किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह और युवा नेता नीरज सिंह भी मौजूद थे।
इस सभागार का निर्माण छह माह में पूरा कर लिया जाएगा। इसमें करीब 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभागार आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी। बैठक व कार्यक्रम करने के लिए पार्टी कार्यालय में सभागार की जरूरत महसूस की जाने लगी थी।



