
संवाददाता
नई दिल्ली । पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का आज दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिल्ली के लोधी रोड स्वर्ग आश्रम में बुधवार दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. सत्यपाल मलिक के निजी सचिव कंवर सिंह राणा ने ये जानकारी साझा की है.
आज सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आरके पुरम, सोम विहार स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन किए जा रहे हैं.
आरएमएल अस्पताल पहुंचे मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि परिवार के कुछ लोग अभी आने वाले हैं, जो आज सुबह पहुंचेंगे. इसके बाद सत्यपाल मलिक के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार लोधी रोड में किया जाएगा.
कई ऊंचों पदों पर रहे, लेकिन मलिक के पास कोई बड़ा घर नहीं-सांसद हरेंद्र मलिक
सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि बागपत में सत्यपाल मलिक का जो घर था, वह परिवार के लोगों में बट गया. दिल्ली में सत्यपाल मलिक का सोम विहार में 2 बीएचके का फ्लैट है, जबकि वह विभिन्न अच्छे पदों पर रहे इसके बावजूद भी उनके पास कोई बड़ा घर नहीं है. सांसद हरेंद्र मलिक ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की मांग की.
किसानों ने एक सच्चा वकील को दिया
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने पहुंचे मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि आज किसानों ने अपना एक सच्चा वकील को दिया. सत्यपाल मलिक ने छात्र राजनीति से अपना करियर शुरू किया था. इन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्य के रूप में लोकसभा में सदस्य और राज्य मंत्री के रूप में गवर्नर और लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में देश की सेवा की. सत्यपाल मलिक आज हमारे बीच नहीं है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. उन्होंने कहा कि किसानों ने आज अपना एक सिद्धांतवादी नेता खो दिया.
सीबीआई ने लगाया था 2200 करोड़ के घोटाले का आरोप: हरेंद्र मलिक ने कहा कि एक और अफसोस है कि जब सत्यपाल मलिक आईसीयू में भर्ती थे तब मानवता को तार तार करते हुए सीबीआई ने उन्हें समन दिया था. घर में 2200 करोड़ रुपए होने का आरोप लगाया था. सीबीआई एक बड़ी जांच एजेंसी है. लेकिन सीबीआई को जांच में कुछ नहीं मिला. अगर 2200 करोड़ रुपए मिल जाए तो उन पैसों से एक ट्रस्ट बना दी जाए और सरकार जिसे चाहे उसे ट्रस्टी बना दे. और ट्रस्ट की शर्त यह होगी कि यह ट्रस्ट किसानों बच्चों और शिक्षा के लिए काम करेगी. सीबीआई के अनुसार सत्यपाल मलिक ने 2200 करोड़ रुपए का घोटाला किया. सीबीआई इसकी तलाश कर लें.



