
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा हैं। इस पत्र में गुर्जर के द्वारा कुछ मामलों को पुलिस के संज्ञान में डालने की कोशिश की गई हैं।
दरअसल श्रावण माह में उन्होंंने मीट की दुकानों और मस्जिदों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण व लोनी तिराहे पर हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई करने की मांग की हैं।
धार्मिक भावनाओं का सम्मान न करने का लगाया आरोप
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पवित्र श्रावण माह के दौरान धार्मिक भावनाओं का सम्मान न करने पर चिंता जताते हुए पुलिस आयुक्त गाजियाबाद को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। इस पत्र में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अनुरोध किया हैं कि प्रशासन श्रावण मास में खुले हुए मीट की दुकानों व मांसाहारी होटलों पर तत्काल रोक लगाए।
इसके बाद लोनी तिराहे पर रेहड़ी-खोमचों का अतिक्रमण हटाया जाए और साथ ही मस्जिदों से हो रहे ध्वनि प्रदूषण पर कार्रवाई की जाए। इस पत्र में अंतिम अनुरोध यह किया गया हैं कि जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की संलिप्तता की जांच पुलिस ध्यानपूर्वक करें और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
क्या बोले लोनी विधायक ?
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, “श्रावण माह में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन को उन लोगोंं पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए, जो दूसरों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं ।”
सूर्खियों से पुराना नाता ?
लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर का सूर्खियों से पुराना नाता रहा हैं। कई मुद्दों पर वह अपनी ही पार्टी को कई दफा घेरते हुए नजर आएं हैं। मार्च 2025 में उन्होंने महिलाओं की कलश यात्रा के दौरान पुलिस की धक्का -मुक्की का विरोध किया था। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी की सरकार को अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया था। इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी पर अफसरों के द्वारा तांत्रिक विघा करने का आरोप लगाया था।



