
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। नव नियुक्त जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर बुधवार शाम चार बजेपदभार ग्रहण कर लिया। अभीतक वे प्रयागराज के डीएम रहे। निवर्तमान डीएम दीपक मीणा का गोरखपुर के डीएम पद पर स्थानांतरण कर दिया गया है। नए डीएम रविंद्र मंदर 2013 बैच के आईएएस अधिकारीहै। वे रामपुर, जौनपुर और मथुरा में डीएम और नगर आयुक्त रह चुके हैं। इन जिलों में तैनाती के दौरान उन्होंने तालाबों के पुनर्रूद्धार पर बडा काम किया है।
लत जयपुर, राजस्थान के रहने वाले आईएएस अधिकारी रविंद्र मंदार ने रामपुर में डीएम रहते हुए 61 दिव्यांग बच्चों की सर्जरी कराई थी। उन्हें 900 से ज्यादा तालाब खुदवाने का श्रेय भी जाता है, जिससे भूजल स्तर को बढ़ाने में काफी मदद मिली। इन तालाबों से 40,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिला। प्रयागराज में महाकुंभ 2025 जैसे बड़े आयोजन का सफल प्रबंधन कर उन्होंने मुख्यमंत्री का भरोसा भी जीता।



