
संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों की शिक्षा के लिए एक नया कदम उठाया गया है. दिल्ली सरकार द्वारा शुरुआती कक्षा जैसे नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिला लेने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए एक विशेष ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्कूल के माहौल से परिचित कराना और अभिभावकों की शंकाओं को दूर करना था.
नर्सरी से पहली कक्षा के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम
बुधवार को इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के सरकारी स्कूल सर्वोदय कन्या विद्यालय चिराग दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद विद्यालय पहुंचे और उन्होंने वहां पर बच्चों व उनके माता-पिता से मुलाकात की. इस अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री खुद विद्यालय की कक्षाओं में गए जहां बच्चे अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित थे.
सरकारी स्कूलों के उत्थान के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं
यह बच्चे पहली बार अपने घरों से निकलकर विद्यालय पहुंचे थे, ऐसे में उनके मन में डर और जिज्ञासा स्वाभाविक थी. अभिभावकों के मन में भी सरकारी स्कूलों को लेकर कई शंकाएं होती हैं, जैसे कि पढ़ाई का स्तर, सुविधाओं की कमी आदि. इन्हीं भ्रांतियों को दूर करने के लिए यह पहल की गई है. खुद मंत्री ने अभिभावकों से संवाद के दौरान कहा कि लोगों के मन में सरकारी स्कूलों को लेकर कई सारी भ्रांतियां हैं लोग समझते हैं कि सरकारी स्कूल है तो अच्छा नहीं होगा उन्होंने अभिभावकों से अपील की की कुछ लोग आपको बरगलाने की भी कोशिश करेंगे की सरकारी स्कूल में अपने बच्चों को ना पढ़ाये लेकिन मैं आपको आश्वासन दिलाता हूं कि आने वाले समय में कई ऐसे कदम उठाए जाएंगे, जिससे आपके बच्चों की शिक्षा उच्च स्तर की होगी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों के उत्थान के लिए कई सारे कदम उठाए जा रहे हैं.


शिक्षकों ने बताया कि बच्चों की शुरुआती शिक्षा किस प्रकार दी जा रही है और उन्हें आत्मनिर्भर एवं आत्मविश्वासी बनाने के लिए स्कूल कैसे प्रयासरत है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली की मौजूदा सरकार सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे से लेकर शिक्षा की गुणवत्ता तक सुधार कर रही है. कार्यक्रम के अंत में “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम के तहत शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.



