latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी आस्था की भीड़

संवाददाता

गाजियाबाद । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में जुटने लगे। शहर के प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में विशेष रुद्राभिषेक और महापूजा का आयोजन किया गया है। श्रद्धालुओं की कतारें मंदिर के बाहर देर रात से ही लग गई थीं, जो देर शाम तक जारी रही।

श्रद्धालुओं में दिखा गहरा उत्साह और भक्ति भाव

दूधेश्वर नाथ मंदिर की खास बात यह है कि यहां स्वयंभू शिवलिंग स्थापित है, जिसकी वजह से इसकी धार्मिक मान्यता बेहद खास मानी जाती है। मान्यता है कि रावण और उनके पिता भी यहां आकर पूजा करते थे। यही कारण है कि न केवल गाजियाबाद से, बल्कि मेरठ, हापुड़, दिल्ली और अन्य आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। भक्तों ने “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना दिया है।

महंत नारायण गिरी ने दी जानकारी

दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी जी ने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि पर विशेष रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक और बेलपत्र अर्पण के कार्यक्रम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्थाएं की हैं।

सुरक्षा और व्यवस्था के खास इंतज़ाम

महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर में पुलिस और स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। नगर निगम की ओर से सफाई और पेयजल की भी उचित व्यवस्था की गई है।

झमाझम बारिश से बढ़ा कांवड़ियों का उत्साह, शिवरात्रि पर भीगते हुए किए शिव के दर्शन

 गाजियाबाद सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर में सावन की शिवरात्रि के अवसर पर हुई झमाझम बारिश ने मौसम को भक्तिमय बना दिया। जहां आम जनजीवन कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ, वहीं कांवड़ियों और शिवभक्तों के लिए यह बारिश किसी आशीर्वाद से कम नहीं रही। भक्तों ने बारिश को भगवान शिव का प्रसाद माना और भीगते हुए हर-हर महादेव के जयकारों के साथ शिव मंदिरों में दर्शन किए। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़िए बारिश में भीगे जरूर, लेकिन उनका उत्साह और आस्था और अधिक प्रबल होती दिखी। गाजियाबाद के मोरटा, दुहाई, विजयनगर सहित अन्य क्षेत्रों में शिव मंदिरों में लंबी कतारें देखने को मिलीं। भक्तों ने बारिश की परवाह किए बिना शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और मंत्रोच्चार के साथ शिव की आराधना की।

शिवमय हुआ गाजियाबाद नगर निगम, सेवा भाव में जुटे अधिकारी-कर्मचारी

 श्रावण मास के पवित्र अवसर पर गाजियाबाद ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज रहा है। इसी भक्तिमय माहौल में गाजियाबाद नगर निगम भी पूरी तरह शिवमय हो गया है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में निगम अधिकारी, कर्मचारी और सफाई मित्र ड्यूटी निभाने के साथ-साथ कांवड़ियों की सेवा में भी जुटे हुए हैं।

निर्माण विभाग बैरिकेडिंग की व्यवस्था मजबूत कर रहा है, जलकल विभाग 24 घंटे जल आपूर्ति हेतु टैंकर भेज रहा है, और स्वास्थ्य विभाग मंदिरों व शिविरों के आसपास सफाई व्यवस्था को संभाले हुए है।

भक्ति और सेवा भाव का अनूठा संगम

नगर निगम द्वारा साइ उपवन में आयोजित शिविर पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त है और इसमें कांवड़ियों को भोजन, विश्राम, स्नान और शौचालय की व्यवस्था सेवा भाव से कराई जा रही है। महिला कांवड़ यात्रियों के लिए विशेष शिविर में अलग से महिला सफाई मित्रों की ड्यूटी लगाई गई है। सफाई मित्र भगवा टीशर्ट में एकरूपता के साथ सफाई व्यवस्था को संभाल रहे हैं।

नगर आयुक्त और महापौर की सराहनीय भूमिका

नगर आयुक्त ने स्वयं शिविरों में पहुंचकर कांवड़ियों को भोजन वितरित किया और पुष्पवर्षा की। महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि पार्षदों और निगम अधिकारियों की भागीदारी इस सेवा कार्य को प्रशंसनीय बनाती है। यह आयोजन न केवल स्वच्छता का संदेश दे रहा है, बल्कि भक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व का भी उदाहरण पेश कर रहा है।

600 सफाई मित्रों की तीन शिफ्टों में तैनाती

जोनल सैनिटरी ऑफिसर ओमपाल के अनुसार, गाजियाबाद नगर निगम के अंतर्गत 600 सफाई मित्र तीन शिफ्टों में ड्यूटी कर रहे हैं। मिल्क दुहाई गांव से लेकर सीमापुरी बॉर्डर, भोपुरा, इंदिरापुरम, वसुंधरा, डायमंड फ्लाईओवर व गोविंदपुरम तक सफाई व्यवस्था जोरों पर है। शिवभक्ति के साथ नगर निगम की सेवा भावना शहरवासियों को प्रेरित कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com