
संवाददाता
गाजियाबाद । सावन महीने के दूसरे सोमवार को पूरे गाजियाबाद में शिवभक्त कांवडियों का रेला लगा हुआ है। हर जगह सिर्फ कांवडिएं ही दिख रहे है। इस बीच, जिला प्रशासन की ओर से गोमुख और हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर अपने अपने गंतव्यों की ओर जा रहे शिवभक्त कांवडियों पर पुष्प वर्षा की गई। जिला प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर से कांवडियों पर पुष्प वर्षा की गई। डीएम दीपक मीणा ने पुष्पा वर्षा की। वहीं पुलिस विभाग की ओर से एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने भी कांवडियों पर पुष्प वर्षा की।
गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा रूट पर प्रशासन की तैयारी देखने को मिली। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सभी एंट्री पॉइंट बंद कर दिए गए हैं। यह व्यवस्था 23 जुलाई तक रहेगी। इसके साथ ही डीएम और एसीपी ने पैदल यात्रियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की।
डीएम दीपक मीणा तथा एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी ने करीब 200 किलोग्राम फूल लेकर आसमान से नीचे बरसाया। कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से समय-सारिणी जारी की गई। इसके अनुसार 21 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच में कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर में विभिन्न यात्रा मार्ग पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए।



