
संवाददाता
गाजियाबाद । सावन के पावन महीने की दूसरी सोमवारी पर गाजियाबाद स्थित प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रात से ही भक्त मंदिर के बाहर लंबी कतारों में खड़े नजर आए।
‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। भक्तजन पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान शिव की पूजा-अर्चना में लीन दिखे।
स्वयंभू शिवलिंग और रावण से जुड़ी मान्यता
दूधेश्वर नाथ मंदिर की विशेष मान्यता है क्योंकि यहां स्वयंभू शिवलिंग प्रकट हुआ था। मान्यता है कि रावण और उनके पिता भी यहां पूजा-अर्चना के लिए आया करते थे। इसी कारण यह मंदिर सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं बल्कि दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष आस्था का केंद्र बना हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की दर्शन-पूजन
सावन के इस विशेष अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की। उनकी उपस्थिति से श्रद्धालुओं में उत्साह और भी अधिक बढ़ गया। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए, जिससे दर्शन की व्यवस्था सुव्यवस्थित बनी रही।
शिव कॉरिडोर निर्माण की तैयारी शुरू
दूधेश्वर नाथ मंदिर के महत्व को देखते हुए अब इस प्राचीन मंदिर में शिव कॉरिडोर बनाए जाने की योजना पर भी तेजी से काम हो रहा है। जल्द ही इस योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधा मिलेगी और मंदिर परिसर का विस्तार व सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।



