
संवाददाता
गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गाजियाबाद पुलिस प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया, जिसमें नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक, डीसीपी सिटी धवल जायसवाल, सिविल डिफेंस के चीफ ललित जायसवाल और एसीपी सलोनी मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस सेंटर के जरिए पूरे जिले में कांवड़ यात्रा की निगरानी की जा रही है।
डीएम दीपक मीणा ने बताया कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से गोविंदपुरम, राजनगर, जी.टी. मेरठ रोड, इंदिरापुरम, मोहन नगर, दूधेश्वरनाथ मंदिर और अन्य प्रमुख स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। यह सेंटर अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है, जिससे पुलिस और प्रशासन को वास्तविक समय में स्थिति की जानकारी मिल रही है और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकती है।

डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने जानकारी दी कि पूरे गाजियाबाद में लगभग 1600 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कांवड़ यात्रा की निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इसके साथ ही सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए पांच पाक कंपनियों की तैनाती की गई है।
मुरादनगर नहर क्षेत्र जैसे संवेदनशील स्थानों पर एसडीआरएफ, पीएसी के जवानों के साथ जल पुलिस को भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी जल संकट या हादसे से तुरंत निपटा जा सके। गाजियाबाद प्रशासन की यह पहल कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए एक बड़ा कदम मानी जा रही है।



