
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गुरुवार को कांवड़ मार्ग के पास खुले मांस की दुकान को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। एक कार्यक्रम से लौटते वक्त विधायक नंदकिशोर ने देखा कि कांवड़ मार्ग से सटे इलाके में एक मीट की दुकान खुली हुई थी, जिसे देख विधायक भड़क उठे। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत से मीट की दुकानें खुल रही है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ऐलान किया कि जिलाधिकारी से बात कर फूड इंस्पेक्टर और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। मीट की दुकान खुली मिली तो कार्यवाही की जाए।



