
संवाददाता
गाजियाबाद । यातायात विभाग के एडीसीपी सच्चिदानंद ने जानकारी दी है कि इस बार कावड़ यात्रा के लिए तीन प्रमुख मार्ग बनाए गए हैं। पहला मार्ग गंग नहर से लेकर लोनी तक है, जिसकी लम्बाई लगभग 40 किलोमीटर है। दूसरा मार्ग मोदीनगर से काद्राबाद तक का है, जो भी लगभग 40 किलोमीटर लंबा है। तीसरा मार्ग डाक गाड़ियों के लिए है, जो करीब 50 किलोमीटर का है और इसमें डीएमई पर कोई वाहन नहीं चलेगा।
एडीसीपी ने बताया कि सीमापुरी बॉर्डर और आनंद विहार की ओर जाने वाले भारी वाहनों को चौधरी चरण सिंह मार्ग और पेरीफेरल रोड से गुजरना होगा। यह व्यवस्था उन वाहनों के लिए बनाई गई है जो सीधे इन स्थानों पर जाना चाहते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि विशेष डीजे और बड़े कावड़ लेकर जाने वाले कावड़िये 17 तारीख से सक्रिय हो जाएंगे। सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यातायात विभाग ने एक डायवर्जेंट योजना बनाई है, जिसके तहत लगभग 1000 बैरिकेडिंग लगाई जाएंगी और 700 यातायात कर्मी तैनात रहेंगे।
एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि सभी उच्च अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए इस यात्रा को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए पूरी सतर्कता बरती जाएगी।



