
संवाददाता
गाजियाबाद । टीला मोड़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके सरगना समेत पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित अब तक 100 से ज्यादा दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक, छह स्कूटी और 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आपको बता दें की पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों की पहचान तुलसी निकेतन निवासी साजन, शालीमार गार्डन निवासी समीर उर्फ बर्गर, साहिबाबाद के सूरज तथा बिजनौर निवासी सद्दाम और नदीम के रूप में हुई है। सभी आरोपितों पर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं।
कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे
टीला मोड़ क्षेत्र में 30 जून की रात चेकिंग अभियान के दौरान कोयल एन्क्लेव के पास पुलिस ने एक बाइक पर जा रहे तीन युवकों को रोका। पूछताछ के दौरान उनके पास बाइक के दस्तावेज नहीं मिले। जांच में बाइक चोरी की निकली। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने वाहन चोरी गिरोह से जुड़ाव स्वीकार कर लिया। आपको बता दें की तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह के सरगना सद्दाम को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीला मोड़ के जंगल में छुपाकर रखे गए चोरी के वाहन और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।
संगठित तरीके से करते थे वारदात
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सुनियोजित तरीके से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पहले वे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रेकी करते, फिर मौके का फायदा उठाकर बाइक और स्कूटी चोरी कर लेते। चोरी के वाहनों को सुनसान स्थानों पर छिपाया जाता था और कुछ समय बाद सस्ते दामों में आसपास के जिलों में बेच दिया जाता था।



