
संवाददाता
गाजियाबाद । औद्योगिक क्षेत्र साइट चार स्थित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) में बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रीन डाटा सेंटर का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीईएल 50 वर्ष की शानदार यात्रा के बाद अमृतकाल की ओर सीईएल अग्रसर है। यह किसी भी संस्थान के लिए गौरवशाली अवसर है। बीच में अंधकार के बादल सीईएल पर मंडरा रहे थे।
अब मिनी रत्न बनकर सरकार को लाभांश भी दे रहे हैं। यह सफलतापूर्ण कहानी बताती है कि सीईएल प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए तत्पर है।
विकसित भारत का लक्ष्य पाने की दिशा में सीईएल ने किया काम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत का लक्ष्य दिया है। इस लक्ष्य को साकार करने की दिशा में किस प्रकार काम करना है, यह सीईएल ने कर दिखाया है।
1974 में स्थापना के बाद नवीकरणीय ऊर्जा के लिए सोलर सेल बनाया, आज यहां देश का पहला ऐसा डाटा सेंटर बन रहा है, जैसी तकनीक अभी तक नहीं थी।
यह एक शानदार नए भारत की यात्रा को प्रदर्शित करता है। यह प्रधानमंत्री मोदी के विजन का स्पष्ट प्रदर्शित हो रहा है। सीईएल रेलवे, रक्षा क्षेत्र समेत कई क्षेत्रों को अपनी प्रौद्योगिकी का लाभ दे रहा है।
नया डेटा सेंटर डिजिटल इंडिया के मिशन को मजबूती देगा
उन्होंने कहा कि CEL के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत और लगन से आज कंपनी फिर से प्रगति की ओर बढ़ रही है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र
हैं।

साहिबाबाद स्थित सेंट्रल लेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में डाटा सेंटर का आधारशिला रखने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के विकास और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, प्रभारी मंत्री असीम अरुण, मंत्री नरेंद्र कश्यप एवं जनप्रतिनिधि व अधिकारी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की । इस दौरान उन्होंने कागज पर नोट करते रहे। मु
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पुलिस कमिश्नर को अपराधियों पर लगाम कसने की हिदायत दी। बैठक में सांसद अतुल गर्ग, विधायक संजीव शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक दिनेश गोयल, बागपत के सांसद राजकुमार सांगवान मोदीनगर की विधायक मंजू सिवाय, महापौर सुनीता दयाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, वहीं अधिकारियों में पुलिस कमिश्नर जे रविंदर, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्वि विकास अधिकारी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।



