latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने खुद संभाली कमान, रथयात्रा रूट का किया पैदल निरीक्षण

27 जून को निकलेगी भव्य रथयात्रा, अतिक्रमण हटाने के निर्देश

संवाददाता

गाजियाबाद। श्री जगन्नाथ रथयात्रा को पूर्णत: शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बुधवार को खुद यात्रा के प्रस्तावित मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को चौकसी, सतर्कता और सक्रियता के साथ ड्यूटी निभाने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने कहा कि रथयात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा से पूर्व अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्राथमिकता पर की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

रथयात्रा रूट भ्रमण के दौरान एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा, एसएचओ कविनगर योगेंद्र सिंह, एसओ मधुबन बापूधाम अखिलेश कुमार सिंह तथा इस्कॉन मंदिर के पदाधिकारी और पुजारीगण भी मौजूद रहे। इस दौरान रूट की हर छोटी-बड़ी व्यवस्था की समीक्षा की गई और जरूरी निर्देश मौके पर ही दिए गए। डीसीपी ने अधिकारियों से यह भी कहा कि यात्रा के दौरान भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाए।

उन्होंने पुलिस टीम को यात्रा के समय भीड़ में मौजूद रहकर श्रद्धालुओं के साथ संवाद और सहयोग बनाए रखने के भी निर्देश दिए। प्रशासन और पुलिस की ओर से की जा रही इस तैयारियों से यह स्पष्ट है कि गाजियाबाद की 27 जून की रथयात्रा न सिर्फ भव्य, बल्कि पूरी तरह सुरक्षित माहौल में संपन्न होगी, और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com