
संवाददाता
नई दिल्ली। पंजाब और गुजरात के उपचुनाव में मिली शानदार जीत के बाद दिल्ली के कपूरथला हाउस में आज आम आदमी पार्टी ने विक्ट्री सेलिब्रेशन का आयोजन किया है. कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, गोपाल राय, इशुदान गड़वी, अमन अरोड़ा, संजीव अरोड़ा, गोपाल इटालिया मंच पर हैं. इसके अलावा पार्टी के अन्य नेता भी कार्यक्रम में मौजूद हैं.
केजरीवाल आप परिवार का दानेदार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बेहद चुनौतीपूर्ण हालात में आम आदमी पार्टी की जीत किसी चमत्कार से कम नहीं. उन्होंने बताया कि डोर-टू-डोर उन्होंने अरविंद केजरीवाल की न थकने वाली ऊर्जा और जनसमर्पण की सराहना करते हुए कहा कि वे तापमान नहीं देखते, बस जनता से जुड़ते हैं. आम आदमी पार्टी ने राजनीति को ‘पैसेवालों और रसूखदारों’ के दायरे से निकालकर आम लोगों की पहुंच में ला दिया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को परिवार का “दानेदार” यानी मुखिया बताया और कहा कि हमारी पार्टी एक परिवार की तरह मिलकर काम करती है. यही असली ताकत है.
कार्यक्रम में लुधियाना वेस्ट सीट से विजेता संजीव अरोड़ा के कहा कि केजरीवाल और भगवंत मान का धन्यवाद करता हूं. लुधियाना वेस्ट की सीट पर ये जीत सभी मतदाताओं की है. उन्होंने कहा कि मैं पहली बार चुनाव लड़ा, मुझे नहीं पता था कि कैसे चुनाव लड़ते हैं. सभी ने बहुत सहयोग किया. पंजाब में जो काम तीन साल में हुआ है वो 75 साल में नहीं हुआ था. ये एक सीट की जीत नहीं बल्कि ईमानदारी की जीत है. पार्टी जो काम देगी उसे मैं पूरी ईमानदारी से करूंगा.
झाडू की राजनीति को मिलेगा जनसमर्थन
वहीं, गुजरात के विसावदर विधानसभा सीट से जीतने के बाद गोपाल इटालिया ने अपने संघर्ष और आम आदमी पार्टी की विचारधारा को जनता के सामने रखते हुए भावुक भाषण दिया. उन्होंने कहा कि वह एक सामान्य परिवार से हैं, जहां बड़े सपने देखना भी कठिन होता है, लेकिन अरविंद केजरीवाल की सोच और आम आदमी पार्टी के प्लेटफॉर्म ने उन्हें राजनीति में आने का अवसर दिया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने न सिर्फ युवाओं को प्रेरित किया, बल्कि जरूरत के समय कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग भी किया. देश की पारंपरिक राजनीति पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है अब राजनीति में पैसे का नहीं, विचारों का बोलबाला हुआ है.
गोपाल इटालिया ने गुजरात के बीजेपी शासित क्षेत्र में चुनाव जीतने को लेकर कहा कि जनता ने शराब, पैसे और दबाव को ठुकराकर उनकी सादगी और सोच को स्वीकार किया. जनता बदलाव चाहती है और अब गुजरात में झाड़ू की सरकार की शुरुआत होगी.
गोपाल राय ने भाजपा पर साधा निशाना
AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि दो राज्यों में उपचुनाव हुए, दोनों का ही राजनीतिक महत्व है. जिस तरह से पंजाब में लोगों ने AAP उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को पिछली बार से भी ज्यादा वोटों से जिताया. गुजरात में भी भाजपा की पूरी तंत्र और मशीनरी लगाने के बावजूद गोपाल इटालिया को पिछली बार से भी ज्यादा अंतर से जिताया. यह इस बात का संकेत है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार जो काम कर रही है, लोग उसके साथ हैं और गुजरात ने बदलाव का संदेश दिया है.
भाजपा द्वारा ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाए जाने पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या कैसे होती है, यह गुजरात में देखा जा सकता है. महात्मा गांधी ने आजादी की लड़ाई की शुरुआत गुजरात से की थी, लेकिन आज पूरे गुजरात में लोग दहशत में जीते हैं, हालांकि विसावदर ने आजादी की नई शुरुआत की है.



