
संवाददाता
गाज़ियाबाद। इंदिरापुरम के कनावनी गांव में गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जों को हटाया। जीडीए द्वारा अधिग्रहीत 6 हेक्टेयर जमीन पर लंबे समय से लोग गैरकानूनी रूप से झुग्गियों में रह रहे थे। अधिकारियों ने बार-बार चेतावनी और नोटिस दिए, लेकिन कब्जेदारों ने जमीन खाली नहीं की। अंततः आज जीडीए की प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी झुग्गियों को हटा दिया और जमीन को खाली करवा लिया।
कार्यवाई के दौरान परिवर्तन जोन-6 के प्रभारी आलोक रंजन भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि यह भूमि जीडीए की है और इसे पहले ही अधिग्रहित किया जा चुका है। पिछले कई समय से अवैध कब्जों को हटाने के लिए चेतावनियाँ दी जा रही थीं, लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा, जिसके चलते प्राधिकरण को मजबूरन सख्त कदम उठाना पड़ा है।
प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर झुग्गियों को हटाया। इस दौरान कोई बड़ा विरोध देखने को नहीं मिला, लेकिन प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। जीडीए ने स्पष्ट किया है कि इस जमीन पर भविष्य में कोई योजना विकसित की जाएगी और दोबारा अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।



