
संवाददाता
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से राजनीति में उतरी आम आदमी पार्टी को बीते फरवरी महीने में विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पार्टी को गहरा झटका लगा था, लेकिन आज पार्टी कार्यकर्ता खुशी से झूम रहे हैं. गुजरात और पंजाब के विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों ने काफी हद तक उस सदमे की भरपाई कर दी है. इधर उपचुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल मीडिया के सामने आए और अपनी बात रखी. अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वो राज्यसभा नहीं जा रहे हैं.
लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा की जीत के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राज्यसभा जाएंगे, यह पूछे जाने पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं राज्यसभा नहीं जा रहा हूं. पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति तय करेगी कि कौन राज्यसभा जाएगा.
AAP ने गुजरात की एक सीट जीती
गुजरात में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को झटका दे राज्य की विसावदर सीट जिस पर सभी नजर थी, वहां आम आदमी पार्टी ने अच्छे मार्जिन से जीत हासिल की है. विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया ने 17 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की.
विसादवर सीट पर AAP के इटालिया गोपाल को 75942 वोट मिले
भारतीय जनता पार्टी के कीरित पटेल ने 58388 वोट हासिल किए
पंजाब की लुधियाना सीट पर आप को मिली जीत
वहीं, पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर भी आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. पार्टी ने चुनाव की घोषणा से बहुत पहले ही AAP के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया था और इन चुनावों में संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस और बीजेपी को पछाड़ ये जीत अपने नाम की.
लुधियाना सीट पर AAP के संजीव अरोड़ा को 35179 वोट मिले
कांग्रेस के भारत भूषण अंशू ने 24542 वोट हासिल किए
अरविंद केजरीवाल के लिए इस जीत के मायने क्या हैं?
उपचुनाव के नतीजों पर फौरी प्रतिक्रिया देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट और पंजाब लुधियाना दोनों सीट पर AAP ने जीत हासिल की है. यह अरविंद केजरीवाल की राष्ट्रीय राजनीति में जबरदस्त वापसी है. उपचुनाव नतीजे पक्ष में होने से दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी मुख्यालय में लंबे समय बाद जीत का जश्न मना. प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और वरिष्ठ नेता गोपाल राय भी कार्यालय पहुंचे.
सोमवार को अलग-अलग राज्यों में हुए विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से दो राज्यों में दो विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जिस तरह जबरदस्त जीत हासिल की है, यह जीत पार्टी के लिए खास बन गया है. खासतौर से पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट.
राजनीतिक विश्लेषक नवीन गौतम ने बताया कि यह उपचुनाव इस मायने में भी अहम था कि इसके नतीजे के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार की परफॉर्मेंस की फिर से परीक्षा हुई. दो साल बाद विधानसभा चुनाव होंगे, उससे पहले सत्ता पक्ष के प्रत्याशी की जीत से यह संदेश साफ जाता है कि जनता AAP के साथ है. वहीं, इसके साथ यह चर्चा भी जोरों पर है कि आम आदमी पार्टी लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक चुने जाने के बाद संजीव अरोड़ा अब पंजाब से राज्यसभा की अपनी सीट छोड़ेंगे, तो उनकी जगह अरविंद केजरीवाल राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे.
क्या अरविंद केजरीवाल के लिए खुल गया है राज्यसभा का रास्ता?
उन्होंने बताया कि दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल जमानत पर बाहर हैं. राज्यसभा की सदस्यता राजनीतिक रूप से उन्हें थोड़ा सेफ साइड में ले जाएगा. अगर केजरीवाल संसद में अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे तो आम आदमी पार्टी की केंद्र की राजनीति में भूमिका बढ़ जाएगी. इसलिए, लुधियाना पश्चिम का यह उपचुनाव केवल स्थानीय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति के लिए भी अहम माना जा रहा है.
क्या कहता है उपचुनाव का ट्रेंड
उन्होंने बताया कि राज्य में बीते तीन सालों में हुए उपचुनावों के ट्रेंड को देखें तो इनमें सत्ता में होने के चलते अब तक आम आदमी पार्टी को ही फायदा मिला है. लुधियाना पश्चिम विधानसभा की सीट 1977 में बनी थी. पिछले पांच विधानसभा चुनावों में से यहां से तीन बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. जबकि, एक बार अकाली-बीजेपी गठबंधन का संयुक्त उम्मीदवार विधायक बना है और बीते विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने यहां जीत हासिल की थी.
AAP को डबल फायदा
पंजाब की इस सीट पर जीत के बाद पार्टी को दो बड़े फायदे होना अब तय है. पहला यह कि दिल्ली का चुनाव हारने और नेतृत्व संकट जूझने के बीच यह जीत पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएगी. हालांकि इस कोशिश में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज पहले से जुटे हैं. दूसरा यह कि इस जीत से पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के संसद पहुंचने का रास्ता खुल सकता है.
सेमीफाइनल जीता अब फाइनल की बारी?
पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को यहां से कैंडिडेट बनाया था. वह विधायक बन गए. अब उन्हें राज्यसभा सीट छोड़नी होगी, जिससे ये सीट खाली हो जाएगी. ऐसी स्थिति में यह चर्चा चल रही है कि पंजाब की उस सीट से केजरीवाल को राज्यसभा भेज सकती है. बीते दिनों पार्टी में दूसरे नंबर के नेता मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है, उनके नेतृत्व में यह जीत उनका कद भी बढ़ाने में काम करेगा. पार्टी की इस जीत पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह यह सेमीफाइनल में मिली जीत है, अब फाइनल की बारी है.
बता दें कि लुधियाना पश्चिम सीट से AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की जनवरी 2025 में गोली लगने से मौत हो गई थी. इसके बाद से यह सीट खाली थी. इसलिए, अब इस सीट पर उपचुनाव हुआ. इस सीट पर कुछ 14 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था.



