
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र में एक हदयविदारक मामला सामने आया है। शताब्दी पुरम कालोनी में पति ने पत्नी और 3 बच्चों की हत्या करके अपनी जीवनलीला भी समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शताब्दीपुरम में प्रदीप नामक शख्स अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता था। सुबह बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल किया गया। जिसके बाद सारे मामले का खुलासा हुआ। मृतक आरोपी पति के पास से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने लिखा है कि उसकी पत्नी उस पर शक करती थी। जिसकी वजह से आए-दिन घर में झगड़ा रहता था। इसी को लेकर उसने सभी की हत्या करके उनके मुंह मे टेप लगा दी। घटना से आसपास इलाके में सनसनी मची है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेज दिया है।



