नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चारों तरफ योग दिवस की तैयारियां जोरों पर है. शनिवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार द्वारा 11 जगहों पर योग कार्यक्रमों का आयोजित किया जाएगा. खुद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता 21 जून को सोनिया विहार के यमुना विहार वॉटर स्पोर्ट्स क्लब में योग करेंगी. सुबह 6 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी. राजधानी के 11 इलाकों में विशेष योग सत्रों का आयोजन होगा. जानकारी के अनुसार, 20 हजार से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने वाले योगाचार्य आचार्य विक्रमादित्य ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी हम यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 11वें योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में बहुत से गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. भारत सरकार के कई केंद्रीय मंत्रियों से भी बातचीत चल रही है. शाम तक उनका नाम फाइनल हो जाएगा. पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा के कार्यक्रम में शामिल होने की पूरी संभावना है.
यमुना विहार वॉटर स्पोर्ट्स क्लब में योग करेंगी सीएम रेखा गुप्ता
इसके अलावा, पूर्वी दिल्ली इलाके के विधायकों में ओमप्रकाश शर्मा, अजय महावर, डॉक्टर अनिल गोयल, निगम शाहदरा साउथ जोन के अध्यक्ष राम किशोर शर्मा और अधिकांश क्षेत्रीय पार्षदों की स्वीकृति मिल गई है. वे सभी कार्यक्रम में शामिल होंगे. आचार्य विक्रमादित्य ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे कार्यक्रम शुरू होगा, 6.30 बजे हम लोग पीएम मोदी के संदेश को सुनने के बाद योगा शुरू करेंगे. इस योग दिवस के कार्यक्रम में करीब 6 से 7 हजार शामिल होंगे.
बता दें कि योग दिवस कार्यक्रम की तैयारी यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चल रही है. बड़ा स्टेज तैयार किया जा रहा है. योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए टी-शर्ट, योगा मैट और जूस की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पूर्वी दिल्ली इलाके के अस्पतालों जीटीबी, स्वामी दयानंद लाल बहादुर शास्त्री, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी और ताहिरपुर स्थित पूर्वी दिल्ली खेल परिसर में भी योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली के विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों में भी योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
यमुना विहार वॉटर स्पोर्ट्स क्लब
2015 में पहली बार विश्व ने योग दिवस मनाया
बता दें कि, 27 सितंबर 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त महासभा में दुनिया के तमाम देशों से योग दिवस को मनाने का आह्वान किया था. प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार करते हुए महज तीन माह के अंदर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का ऐलान कर दिया. जिसके बाद अगले वर्ष 2015 में पहली बार विश्व ने योग दिवस मनाया गया. इस वर्ष 11 वां आयोजन होने जा रहा है. गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ का उद्देश्य दुनिया के लोगों को योग के जरिए कई भौतिक और आध्यात्मिक लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना है. हर साल इस आयोजन के लिए एक अलग विषय होता है. ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025’ का थीम ‘ वन अर्थ, वन हेल्थ’ है.
लुटियंस दिल्ली में 8 जगहों पर किया जाएगा योग का आयोजन
21 जून को इंटरनैशनल योग दिवस का आयोजन लुटियंस दिल्ली में 8 जगहों पर किया जाएगा. योग दिवस आयोजन के लिए बुधवार से लोधी रोड और तालकटोरा गार्डन में अभ्यास भी शुरू किया गया है. हर साल की तरह इस बार भी नई दिल्ली में इंटरनैशनल योग दिवस का भव्य आयोजन का प्लान तैयार किया गया है. कर्तव्य पथ पर 2,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. नई दिल्ली एरिया में जितने भी वीवीआईपी, केंद्रीय मंत्री हैं, उनके लिए यहीं योग करने का प्रबंध किया जाएगा. शांति पथ लॉन में 1,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. शांति पथ के आसपास ही सभी देशों के दूतावास हैं. इसलिए यहां भी योग कार्यक्रम के लिए बेहतर प्रबंध करने का आदेश दिया गया है. लोधी और तालकटोरा गार्डन में भी 1000-1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.
कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क, पंडारा पार्क, न्यू मोतीबाग आईएएस रेजिडेंस और लक्ष्मीबाई नगर में संजय झील पार्क में 300-300 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. इन सभी जगहों पर अलग-अलग योग ऑर्गनाइजेशन कार्यक्रम में भाग लेने वालों को योग करवाएंगे. नेहरू पार्क में इस बार योग कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा.