
संवाददाता
विशाखापत्तनम। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को है. इसके लिए विशाखापत्तनम बीच पर बड़ी तैयारी की गयी है. रिकॉर्ड पांच लाख लोग एक ही जगह पर योग कर सकें, इसके लिए जरूरी इंतजाम किए गये हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, सीएम नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी भाग लेंगे.
क्या-क्या है तैयारीः
आरके बीच से भीमिली तक 26 किमी. बैरिकेड्स, सड़क पर मैट, इलेक्ट्रिक लाइट्स, एलईडी स्क्रीन और प्रशिक्षकों के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किए गये हैं. बारिश की स्थिति में कार्यक्रम को जारी रखने के लिए आंध्र विश्वविद्यालय में वैकल्पिक स्थल तैयार किये जा रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरकार के तत्वावधान में राज्य स्तर पर आयोजित विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं के 179 विजेताओं का चयन किया गया है. ये सभी आरके बीच स्थित योग महोत्सव में प्रस्तुति देंगे.
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार की शाम 6.40 बजे विशेष विमान से विशाखापत्तनम पहुंचेंगे. स्वागत समारोह के बाद वे शाम 6.45 बजे रवाना होंगे. पूर्वी नौसेना कमान ऑफिसर्स मेस गेस्ट हाउस जाएंगे, जहां वे रात भर रुकेंगे. 21 तारीख को सुबह 6 बजे सड़क मार्ग से आरके बीच के लिए रवाना होंगे. 6.25 बजे पहुंचेंगे.
योग समारोह के बाद वे शाम 7.50 बजे रवाना होंगे और 8.15 बजे नौसेना गेस्ट हाउस जाएंगे. दूसरे दिन सुबह 11.25 बजे हेलीकॉप्टर से वापस आएंगे और 11.45 बजे आईएनएस डेगा पहुंचेंगे. 11.50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू शुक्रवार शाम 5.30 बजे विशेष विमान से विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वे प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए आईएनएस डेगा जाएंगे. रात को वे कलेक्ट्रेट में रुकेंगे. 21 तारीख की सुबह वे बीच रोड पर योग समारोह में हिस्सा लेंगे.

उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम
उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण शुक्रवार शाम को विशाखापत्तनम पहुंचेंगे. स्वागत समारोह में शामिल होने के बाद पोर्ट गेस्ट हाउस जाएंगे और रात वहीं बिताएंगे. 21 तारीख को वे योग समारोह में हिस्सा लेंगे.
तैयारियों का लेंगे जायजा
मंत्री नारा लोकेश शुक्रवार सुबह 10 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेंगे. हवाई अड्डे से वे सीधे तेलुगु देशम पार्टी कार्यालय जाएंगे और योग समारोह की तैयारियों का जायजा लेंगे. वे रात को पार्टी कार्यालय में रुकेंगे, 21 तारीख को योग सत्र में हिस्सा लेंगे और फिर वापस लौट जाएंगे.



