
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। मुरादनगर थाने की बहार युवक की हत्या के मामले में पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने इस पूरे मामले में पुलिस कर्मियों की लापरवाही मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर द्वारा थानाध्यक्ष मुरादनगर शैलेंद्र सिंह तोमर, रात्रि अधिकारी सूबे सिंह और विवाद क्षेत्र से संबंधित बीट उप निरीक्षक मोहित को निलंबित किया है।

बता दें कि दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मुरादनगर थाने के सामने गांव मिल्क रावली निवासी युवक रवि शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया है बुधवार रात दस बजे रास्ते से कार निकालने को लेकर रवि शर्मा व अजय, मोंटी के बीच विवाद हुआ था।
इसके बाद आरोपी रवि शर्मा के घर पहुंचे और मारपीट की। मारपीट की शिकायत करने रवि शर्मा अपने भाई के साथ मुरादनगर थाने पहुंचे। आरोपी भी थाने पहुंच गए। इसके बाद आरोपी अजय व मोंटी ने बताया रवि शर्मा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। चार गोली लगने से रवि शर्मा लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गए।
गोली मारने के आरोपी आराम से मौके से फरार हो गए। तुरंत उन्हें मोदीनगर के निवोक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजनों ने निवोक अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही डीसीपी ग्रामीण व एसीपी मसूरी पुलिस फोर्स मौके पहुंच थे।
बताया जाता है कि मृतक पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा का रिश्तेदार था। जानकारी के अनुसार, कार हटाने को लेकर युवक के साथ कुछ लोगों का विवाद हुआ था। तब इन लोगों ने फायरिंग भी की थी। जिसकी शिकायत लेकर युवक थाने पहुंचा था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाने के बाहर हंगामा किया। थाने के गेट पर ही शव को रख दिया है।

बताया जा रहा है कि आरोपित दुष्कर्म के मामले में 10 दिन पहले ही जेल से जमानत पर आया है। आरोपित की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर थाने पर हंगामा किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण शव को थाने के गेट पर रखकर धरने पर बैठ गए हैं।
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही हैं। जल्द आरोपितों की गिरफ़्तारी होगी



