
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। केंद्र में मोदी सरकार के 11 साल की कार्यकाल पूरे होने पर उनकी उपलब्धियां बताने के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेंगीं. प्रदर्शनी में दिल्ली सरकार के 100 दिनों के कामकाज के बारे में भी जानकारियां दी जाएगी. साथ ही प्रोफेशनल मीट का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए कार्यों और उपलब्धियों की रूपरेखा को सबके सामने रखा जाएगा.
इस बारे में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, पिछले 11 सालों में केंद्र सरकार की सकारात्मक विकास की राजनीति रही है, जबकि अरविंद केजरीवाल की नकारात्मक भ्रष्टाचार और झूठ की राजनीति रही. अब दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने अपने 100 दिनों में दिल्ली के लोगों को आयुष्मान कार्ड देने के साथ ही पिछली केजरीवाल सरकार के शासनकाल के भ्रष्टाचार को खत्म किया है और सुशासन की सरकार चलाने की ओर अग्रसर है. इस बारे में जानकारी दी जाएगी.
बताई पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनआधारित और पारदर्शी शासन की प्रतीक है, जिसने पिछले 11 सालों में न ही सिर्फ एक मजबूत नेतृत्व दिया, बल्कि विकसित भारत की नींव डाली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 सालों में भारत ने गरीब और जनकल्याण के कई कार्य किए, जिसका परिणाम है कि भारत में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आए और अति गरीबी में 80 फीसदी की भारी गिरावट हुई है.
आगे ले जाने की दिशा में कार्य
वहीं दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक सकारात्मक राजनीति का संचार किया है. यह सरकार भविष्य को ध्यान में रखकर, देश को आगे की दिशा में ले जाने की सोच के साथ कार्य कर रही है. इसलिए आज हम विकसित भारत की बात करते हैं. इस अमृत काल और बीते 10–11 वर्षों ने विकसित भारत की नींव रखी है. यह प्रदर्शनी बताएगी कि पिछले 11 सालों में कई इतिहास लिखे गए हैं और देश की कमान ऐसे मजबूत हाथों में जिसने गरीब कल्याण और अंतिम पायदान के व्यक्ति को भी मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है. वहीं प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि कोरोना काल में जब दिल्ली को असहाय छोड़ दिया था, तब मोदी सरकार ने दिल्ली को संभाला था. सेंट्रल विस्टा, भारत मंडपम, यशोभूमी, वार मैमोरियल, कर्तव्यपथ, प्रधानमंत्री संग्रहालय, रैपिड रेल, टनल रोड आदि के निर्माण ने दिल्ली के लोगों को गौरवान्वित किया.



