
विशेष संवाददाता
अहमदाबाद। अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार दोपहर उड़ान भरते ही मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई. केवल एक यात्री, विश्वास कुमार रमेश, चमत्कारिक रूप से बच निकले. दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने स्थल का दौरा किया और ब्लैक बॉक्स बरामद करने की पुष्टि की. यह डिवाइस हादसे के कारणों का पता लगाने में मदद करेगा. लीसेस्टर निवासी रमेश ने बताया कि हादसे से कुछ क्षण पहले विमान में हरी और सफेद लाइट्स जलने लगीं और ऐसा लगा जैसे विमान तेज़ी से रफ्तार पकड़ रहा हो. तभी हॉस्टल से टकराकर विमान रुक गया. रमेश ने सीट बेल्ट खोली और किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई. उनके हाथ में मामूली जलन आई लेकिन वे सुरक्षित हैं. पीएम मोदी ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना.

इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 169 भारतीय, 52 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक की मौत हुई. DGCA के अनुसार उड़ान भरने के 2 मिनट बाद ही पायलट ने आपात संदेश भेजा था, लेकिन संपर्क टूट गया.
![]()
पीएम मोदी पहुंचे अहमदाबाद
विमान हादसे के बाद आज सुबह 8:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच गए. वह सीधे हादसा स्थल पहुंचे. उन्हाेंने हादसे में मारे गए डॉक्टरों के परिजनों से भी मुलाकात की. वह इस विमान हादसे में जीवित बचे एक मात्र शख्स से भी मुलाकात करने पहुंचे. इसके बाद पीएम मोदी अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने इस हादसे में मेडिकल कॉलेज के घायल छात्रों और अन्य लोगों से मुलाकात की. अस्पताल में दौरे के बाद पीएम मोदी ने स्थानीय अधिकारियों के साथ राहत और बचाव कार्य को लेकर अहम बैठक की. पीएम ने एयरपोर्ट ही ये अहम बैठक की.अहमदाबाद में प्लेन क्रैश के बाद यहां पहुंचे पीएम मोदी में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की पत्नी से मुलाकात की. इस हादसे में रूपाणी की भी मौत हो गई है. उनकी पत्नी आज सुबह की लंदन से अहमदाबाद पहुंची हैं.एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात में विल्सन ने पीएम को एयर इंडिया की ओर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने सीईओ विल्सन से पीड़ित परिवारों की मदद करने को कहा है. अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को टाटा समूह एक-एक करोड़ की आर्थिक सहायता देगा. एयर इंडिया टाटा समूह की कंपनी है. कुछ साल पहले ही टाटा समूह ने इस एयरलाइंस को भारत सरकार से खरीदा था. टाटा समूह के लिए यह हादसा एक बहुत बड़ा झटका है.
अहमदाबाद विमान दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण : एकनाथ शिंदे
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुई भीषण विमान दुर्घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार प्रभावितों को हरसंभव मदद मुहैया कराएगी. एकनाथ शिंदे ने इस त्रासदी को अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह एक अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस विमान दुर्घटना में बहुत बड़ी संख्या में यात्रियों की मृत्यु हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह स्वयं स्थिति की गंभीरता से समीक्षा कर रहे हैं. इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी देहांत हो गया है. महाराष्ट्र के कुछ यात्रियों की भी इस दुर्घटना में मृत्यु हुई है. शव इतनी बुरी तरह से जल चुके हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है. डीएनए टेस्ट और फॉरेंसिक जांच का कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से जो भी सहायता आवश्यक होगी, वह दी जाएगी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस स्वयं इस घटना पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं. महाराष्ट्र के जो नागरिक इस हादसे में प्रभावित हुए हैं, उन्हें हमारी सरकार पूरा सहयोग देगी. यह दुखद विमान दुर्घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशकारी है.



