
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में 10 जून को एक सूटकेस में मिली महिला की लाश की पहचान दिल्ली निवासी कविता (26) के रूप में हुई है। दिल दहला देने वाले इस मामले का खुलासा CCTV फुटेज की मदद से हुआ, जिसमें आरोपी बाइक पर शव को ले जाते हुए नजर आए। पुलिस ने कविता के ससुर और दोनों देवरों को गिरफ्तार कर लिया है।
CCTV फुटेज बना सबसे बड़ा सुराग
एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि क्राइम सीन से करीब 5 किलोमीटर के दायरे में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने पर पुलिस को एक बाइक दिखी, जिसमें दो लोग सफेद चादर में लिपटा हरा सूटकेस ले जा रहे थे—बिल्कुल वैसा ही सूटकेस जो घटनास्थल से मिला। इनमें से एक फुटेज में बाइक सवार सुबह 3:02 बजे नहर की पटरी पर सूटकेस फेंकते दिखे। इसके बाद दोनों आरोपी बाइक से दिल्ली की ओर लौट गए। बाइक नंबर से पहचान कर गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली में 10 किलोमीटर के दायरे में आरोपियों को ट्रैक किया।
क्राइम सीन की पूरी तस्वीर
10 जून की सुबह लोनी बॉर्डर इलाके में स्थानीय लोगों ने सूटकेस से उठती बदबू और कुत्तों की हरकतें देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची PRV और थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में सूटकेस खोला, जिसमें एक महिला की लाश मिली। शव पर चोट के कई निशान थे, गले पर गहरे निशान से गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। महिला नीले रंग का कुर्ता, काली सलवार पहने थी। नाक में सोने की लॉन्ग, हाथों में कांच की चूड़ियां और पैरों में बिछुए थे। सिर की मांग में सिंदूर था, जिससे उसकी पहचान एक विवाहित हिंदू महिला के रूप में की गई।
पारिवारिक कलह बना मौत की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि कविता पंजाब की रहने वाली थी और दिल्ली के करावल नगर में अपने पति सागर के साथ रहती थी। पति ईंट भट्ठे पर काम करता था और अक्सर घर से बाहर रहता था। इसी दौरान ससुर हरवीर और देवर सुमित व गुड्डू उसे तंग करते थे। 9 जून की रात को तीनों आरोपियों ने मिलकर कविता का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए रात 12 बजे तक इंतजार किया गया। फिर चादर में लपेटकर उसे हरे सूटकेस में डाला गया और बाइक से गाजियाबाद के सुनसान इलाके में ले जाकर नहर के पास फेंक दिया गया।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल कमिश्नर प्रियदर्शी के अनुसार, कविता के पति सागर का घटना में कोई हाथ नहीं है। मामले में हत्या की धाराएं और बढ़ाई जा रही हैं, और सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सर्विलांस टीम, फील्ड टीम और टेक्निकल टीम की मदद से पहले महिला की पहचान और फिर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने जानबूझकर नहर वाला रास्ता इसलिए चुना क्योंकि वहां रात में पुलिस गश्त नहीं होती।



