latest-newsउत्तर प्रदेश

सीएम याेगी ने मेधावियों को एक-एक लाख, टैबलेट देकर किया सम्मानित

विशेष संवाददाता

लखनऊ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को एक लाख रुपये, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और एक मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही 122 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया।

उन्होंने विभिन्न बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया। इसके पहले, मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ एवं माध्यमिक संस्कृत शिक्षा निदेशालय, नवीन भवन सहित 122 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि इस बार जो हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में जो परिणाम आए हैं उससे पता चलता है कि बालिकाओं ने बालकों के मुकाबले अधिक सफलता प्राप्त की है। इससे पता चलता है कि बालिकाएं मेहनत करने में आगे हैं। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस दिन से शपथ ली है। हर क्षेत्र में मेरिट का सम्मान किया है। प्रदेश ही नहीं पूरा देश यूपी की योजनाओं को रोल मॉडल मान रहा है। सरकार ने संस्कृत को भी महत्व दिया है। अब इसका अपना नया भवन होगा। 42.42 करोड़ से भवन बनेगा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के नए भवन का निर्माण भी होगा। आज सभी बोर्ड के 166 मेधावियों को एक, एक लाख का नकद पुरस्कार और टैबलेट वितरण किया जाएगा। जिला स्तर पर भी सम्मान समारोह किया जा रहा है। सभी मेधावियों को एक-एक टैबलेट, 21-21 हजार की राशि दी जा रही है। खेल के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।

यह सभी छात्रों की मेहनत का परिणाम है। समय का विशेष ध्यान रखें, उसको पकड़ कर रखें। सक्रिय रहे और निरंतरता बनाए रखें। दृढ़ संकल्प से आगे बढ़े। विश्वास और सक्रियता से सकारात्मक भावना से लक्ष्य पाने के लिए काम करें। बार-बार अपने संकल्प को न बदले। पीएम, सीएम के रूप में एक उदाहरण है। कोई भी चुनौती आ गए, इनका मुकाबला नहीं कर सकती है। सीएम के नेतृत्व में अपराध मुक्त प्रदेश बना है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव बेसिक, माध्यमिक व वित्त दीपक कुमार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा उपस्थित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com