
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र से एक दुखद खबर आई है। यहां 24 वर्षीय युवक पवन गुप्ता ने अपनी प्रेमिका और उसके दो साथियों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। घटना बंथला इलाके में हुई, जहां पवन ने फांसी लगाकर जान दी। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और तीन पन्नों का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने मानसिक उत्पीड़न का उल्लेख किया।
पवन गुप्ता लोनी के बंथला क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहता था और वह ढलाई का काम करता था। उसके परिवार का कहना है कि वह एक लड़की से प्यार करता था, लेकिन हाल ही में उसे पता चला कि उस लड़की के दो और पुरुष मित्र भी हैं। आरोप के अनुसार, लड़की और उसके साथियों ने मिलकर पवन को ब्लैकमेल किया और उससे पैसे और गहने भी ले लिए।
मंगलवार रात पवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उसने आत्महत्या की बात कही। जब परिवार के लोग उसके कमरे में पहुंचे, तो उन्होंने पवन को फांसी पर लटका पाया। मौके पर पुलिस को तीन पन्नों का सुसाइड नोट मिला।
सुसाइड नोट में पवन ने लिखा, “मैं अपने अंगूठे का निशान इस कागज पर लगा रहा हूं। लड़कियों को बहुत बचा लिया गया, अब बेटों का ध्यान रखा जाए। मैं उस लड़की से बहुत प्यार करता था, लेकिन उसका दूसरा बॉयफ्रेंड मुझे ब्लैकमेल कर रहा है। मुझे न्याय दिला देना साहब। मैं हार गया हूं।”
लोनी के एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर सरफराज नामक युवक के खिलाफ थाना लोनी में मामला दर्ज कर लिया गया है। मैनुअल इनपुट के आधार पर सरफराज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। अन्य आरोपियों की पहचान और जांच जारी है।



