latest-newsएनसीआरदिल्ली

दिल्ली पुलिस के 38 अफसरों के तबादले, कई जिलों में नए डीसीपी

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपालवीके सक्सेना ने बुधवार को बड़े स्तर पर आईपीएस और दानिप्स अधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती का आदेश जारी किया। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की सूची में विशेष संयुक्त पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रैंक के पुलिस अधिकारी शामिल हैं। कुल 38 आईपीएस और दानिप्स अधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती का आदेश जारी हुआ है। इनमें 24 आईपीएस अधिकारी और 14 दानिप्स अधिकारी शामिल हैं।

आदेश के अनुसार, डेविड लालरिंगसांगा (1995 बैच) को एसपीयूडब्ल्यूएसी और एसपीयूएनईआर (महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के लिए विशेष पुलिस इकाई) के विशेष पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात किया गया है। आदेश के अनुसार धीरज कुमार (2004) दिल्ली पुलिस अकादमी के निदेशक (संयुक्त पुलिस आयुक्त) के रूप में काम करेंगे। इसी तरह राज कुमार सिंह (2004) को संयुक्त सीपी प्रावधान और रसद (पी एंड एल) नियुक्त किया गया है। इनके अलावा, उमेश कुमार (2009) अब अतिरिक्त सीपी सुरक्षा के रूप में काम करेंगे।

निधिन वालसन को बाहरी उत्तरी जिले से ट्रांसफर कर मध्य जिले का डीसीपी नियुक्त किया गया है। वह डीसीपी एम. हर्षवर्धन की जगह जिले की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, दक्षिण पूर्वी जिला डीसीपी रवि कुमार सिंह को डीसीपी आर्थिक अपराध विंग का डीसीपी नियुक्त किया गया है। रोहिणी जिला डीसीपी अमित गोयल को डीसीपी दक्षिण पश्चिम, डीसीपी (ट्रैफिक) कुशल पाल सिंह को डीसीपी (मेट्रो), हेमंत तिवारी डीसीपी (आईएफएसओ) को डीसीपी साउथ ईस्ट नियुक्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त विजय कुमार ज्वाइंट सीपी (डीपीएचसीएल) को जॉइंट सीपी पूर्वी रेंज नियुक्त किया गया है। आईपीएस प्रतीक्षा गोदारा को अडिशनल सीपी स्पेशल सेल से एडिशनल सीपी (डीपीएचसीएल) नियुक्त किया गया है। एलजी के आदेश पर दिल्ली बुलाए गए कई आईपीएस अधिकारियों को भी एडिशनल डीसीपी की नियुक्ति अलग-अलग जिलों में दी गई है। शरद भास्कर काे ट्रैफिक में डीसीपी लगाया गया है। संजीव यादव काे बाहर से वापस आने पर डीसीपी क्राइम ढ जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं 15 दानिप्स पुलिस अधिकारियों को भी अन्य जिलों और दूसरे विभागों में डीसीपी और एडिशनल डीसीपी नियुक्त किया गया है। वी हरेश्वर स्वामी (2013) को डीसीपी 5वीं बटालियन डीएपी से बाहरी उत्तरी क्षेत्र का डीसीपी बनाया गया है। महेश कुमार बरनवाल (2014) को डीसीपी 5वीं बटालियन डीएपी बनाया गया है, जबकि विष्णु कुमार (2019) अतिरिक्त डीसीपी रोहिणी को डीसीपी 6वीं बटालियन डीएपी के पद पर तैनात किया गया है।

दानिप्स अधिकारियों में, विनीत कुमार (2004) को डीसीपी पी एंड एल से डीसीपी आईएफएसओ इकाई में स्थानांतरित किया गया है। लक्ष्मी कंवट (2009), अतिरिक्त डीसीपी (पश्चिम), को डीसीपी सुरक्षा नियुक्त किया गया है। सुबोध कुमार गोस्वामी (2010), डीसीपी 8वीं बटालियन डीएपी, अब डीसीपी यातायात हैं। दीपक यादव (2010), अतिरिक्त डीसीपी (बाहरी क्षेत्र) को डीसीपी पीएंडएल बनाया गया है। छह आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त डीसीपी के पद पर तैनात किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com