
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी थाने ने एक ऐसे ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाया है, जिसकी हकीकत सामने आई तो पता लगा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण अरुण महतो नाम के व्यक्ति की हत्या हुई है. इस हत्या का कारण है कि अरुण जिस शादीशुदा औरत के प्यार में दिल्ली आया था उसी औरत ने अपने पति के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
दिल्ली पुलिस ने सॉल्व किया ब्लाइंड मर्डर केस
22 मई को सुबह 9:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मैदान गढ़ी के जंगलों में एक 32 साल के पुरुष की लाश पड़ी हुई है जो सड़ चुकी थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव को देखकर अंदाजा लग गया कि यह हत्या का मामला है लेकिन उस वक्त दिल्ली पुलिस के लिए यह एक ब्लाइंड मर्डर था. दिल्ली पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता लगा मृतक का मोबाइल फोन मिसिंग है और मृतक के भाई ने 18 मई को उसके मिसिंग की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण हुई हत्या
16 मई को मृतक अरुण महतो बिहार से दिल्ली आया था. दिल्ली पुलिस ने मृतक के कॉल रिकॉर्ड को जब खंगालना शुरू किया, और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ की तो पता लगा मैदान गढ़ी इलाके के रहने वाले सुशील कुमार की पत्नी के साथ मृतक का पहले से संबंध था, हत्या में आरोपी पति सुशील कुमार बीते 17 साल से दिल्ली में रहता है लेकिन उसकी पत्नी बिहार में रहती थी और कुछ महीने पहले ही वह भी दिल्ली आई थी.
2 साल पहले शादी में महिला और मृतक की हुई थी मुलाकात
पुलिस को इतनी जानकारी मिलने के बाद तुरंत टीम बनाकर सुशील कुमार और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया.पूछताछ में उन्होंने कबूला कि उन्होंने ही इसकी हत्या की है. पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया की 2 साल पहले एक शादी में आरोपी महिला और मृतक मिले थे वहीं से इनके प्यार की शुरुआत हुई. महिला जब दिल्ली अपने पति के पास आ गई उसके कुछ दिनों बाद यानी 16 मई को अरुण भी दिल्ली आ गया.
महिला के पति को प्रेम प्रसंग का पता चलते ही मर्डर का बना प्लान : दिल्ली आने के बाद अरुण ने महिला को रात में उसके मोबाइल पर कॉल किया जिसका पता महिला के पति सुशील कुमार को लग गया. सुशील कुमार ने अपने पत्नी से उसके बारे में पूछा तो पत्नी ने सारी बातें बता दी. इस बात से नाराज होकर सुशील कुमार ने अरुण को जान से मारने की ठान ली और अपनी पत्नी को फोन करके उसे मैदान गढ़ी के जंगलों में बुलाया.
मैदान गढ़ी के जंगलों में हत्या को दिया गया अंजाम
18 मई को फोन आने के बाद अरुण मैदान गढ़ी के जंगलों में आया. वह महिला से बात कर ही रहा था कि तभी उसके पति सुशील कुमार ने पीछे से एक लोहे के रोड से उसके सिर पर वार किया और उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति-पत्नी मिलकर अरुण की लाश को झाड़ियां में छिपा दिया और उसके मोबाइल फोन को तोड़कर अपने साथ ले आए.
दिल्ली पुलिस में इस पूरे ब्लाइंड मर्डर को बेहद अच्छे तरीके से सॉल्व किया है. तमाम सीसीटीवी और सर्विलांस के सहयोग से हत्यारे पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किए गए रॉड को भी रिकवर कर लिया है. साथ ही साथ मृतक के मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है इस पूरे केस में मैदान गढ़ी थाने की टीम ने बहुत अच्छा काम किया है दक्षिण दिल्ली पुलिस द्वारा इस केस में अच्छा करने वाले जवानों के लिए उचित पुरस्कार देने के लिए नाम भी रिकमेंड किए जाएंगे .



