
विशेष संवाददाता
गाजियाबाबाद । यूपी कैबीनेट मंत्री सुनील शर्मा ने वैशाली, साहिबाबाद की रहने वाली लवन्या गौड़ से मुलाकात की जिन्होंने UPSC परीक्षा में 57वीं रैंक प्राप्त कर प्रदेश और साहिबाबाद का नाम पूरे देश में रोशन किया है।

कैबीनेट मंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनकी कठिन मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
लवन्या जी की यह सफलता समाज को यह संदेश देती है कि बेटियाँ किसी भी मुकाम तक पहुँच सकती हैं, बस ज़रूरत है संकल्प और सतत प्रयास की। सुनील शर्मा ने लवन्या गौड़ को उजव्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।



