
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । आज अक्षय तृतीया पर दिल्ली में हज़ारों शादियां है. जिन इलाकों में शादी समारोह स्थल ज्यादा हैं वहां के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक जाम की संभावना देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने आमलोगों से समय लेकर चलने की अपील की है. नरेला बवाना पश्चिम विहार की तरफ सैकड़ो की संख्या में मैरिज बड़े-बड़े बैंक्वेट हॉल है. शादी समारोह को लेकर वहां जाम की स्थिति बनी रहती है.
![]()
शादियों को लेकर सड़कों पर दबाव सामान्य से ज्यादा
आज दिल्ली की सड़कों और यातायात का दबाव सामान्य से ज्यादा होगा. बड़े पैमाने पर शादियों की वजह से दिल्ली में शाम से लेकर देर रात तक कई इलाकों में भारी जाम लग सकता है.इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की है, जिससे शादी-समारोह को लेकर निकलने वाले प्रोसेसन के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न न हो पाए.
लोगों को दबाव वाले मार्गों से बचने की दी जा रही सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एसपी मार्ग, डाबड़ी मोड, मायापुरी, आनंद विहार, आईएसबीटी विवेक विहार, मयूर विहार, शालीमार बाग, अशोक विहार, पीतमपुरा, करोल बाग, द्वारका, नजफगढ़, एनएच-8, जीटी करनाल रोड, पुष्पांजली रोड आदि जगहों पर कई बैंक्वेट हॉल और होटल हैं, जिनके आसपास शादियों के चलते जाम की समस्या रह सकती है. इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे आवाजाही के लिए इन मार्गों के इस्तेमाल से बचें.
यातायात निर्देशिका
श्री हनुमंत कथा कार्यक्रम (दिनांक 26.04.2025 से 30.04.2025) के मद्देनज़र डीडीए ग्राउंड, रेडिसन ब्लू के पास, पश्चिम विहार क्षेत्र में विशेष यातायात डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था लागू रहेगी। भारी भीड़ की संभावना के चलते साईं बाबा मंदिर रोड, थाना पश्चिम विहार रोड… pic.twitter.com/FBHGbBbDpe
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) April 24, 2025
अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की आज तैनाती
बता दें कि राजधानी दिल्ली में छोटे से लेकर बड़े बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, होटल और वाटिका आदि में शादी-समारोह आयोजित होते हैं, जिस कारण शादियों के सीजन में शाम के वक़्त अक्सर उनके आसपास के इलाकों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसी से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जहां सड़कों और अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की है, वहीं लोगों के लिए एडवायजरी जारी कर शादी-समारोह स्थल के आसपास वाले मार्गों के इस्तेमाल से बचने की भी सलाह दी है.




