latest-newsएनसीआरदिल्ली

दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों का बदल गया ड्यूटी टाइम, अब 30 मिनट पहले पहुंचना होगा ऑफिस; LG का आदेश

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली । भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने चार दिवसीय विजिट के दौरान दिल्ली पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने पालम एयरपोर्ट पर लैंड किया, फिर वे अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने अपने परिवार और डेलीगेशन के साथ जनपथ में स्थित सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम का दौरा किया.

यह एम्पोरियम भारत सरकार का उपक्रम है, जहां भारत के अलग-अलग राज्यों के कारीगरों की बनाई गई पारंपरिक चीजें मिलती हैं. यह स्थान विदेशी मेहमानों के लिए भी खास आकर्षण का केंद्र होता है, जहां वे भारतीय कला और संस्कृति को करीब से जान सकते हैं. उपराष्ट्रपति और उनके परिवार यहां से करीब ₹50,000 की शॉपिंग की.

क्या-क्या की खरीदारी

जब लोकल18 की टीम सेंट्रल कॉटेज एम्पोरियम पहुंची तो वहां के मैनेजर विनय अग्रवाल ने बताया कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति के बच्चों को पेपर मेशी से बने कछुए बेहद पसंद आए. ये कछुए कश्मीर के कारीगरों ने वेस्ट पेपर मटेरियल से बनाए थे. यह न केवल सुंदर हैं, बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी टिकाऊ हैं.

वहीं उपराष्ट्रपति की पत्नी ने हनी, चाय पत्ती और ब्रास के डेकोरेटिव आइटम्स खरीदे. कुल मिलाकर उनके परिवार ने ₹20,000 की शॉपिंग की. उनके साथ आए डेलिगेशन ने ₹30,000 की चीजें खरीदीं. इस तरह कुल खरीदारी ₹50,000 के आसपास रही.

एम्पोरियम में पहले से की गई थी खास तैयारी

मैनेजर विनय अग्रवाल ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस हाई प्रोफाइल विजिट की जानकारी मिली, उन्होंने पहले से ही एम्पोरियम में नए और खास आइटम्स मंगवाकर सजावट कर दी थी. उनका कहना है कि इस कॉटेज का मकसद देश के छोटे-छोटे गांवों में बैठे कारीगरों की कला को दुनिया तक पहुंचाना है. यहां से हर साल हजारों देसी-विदेशी ग्राहक भारतीय संस्कृति से जुड़े उत्पाद खरीदते हैं.

एक नजर सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम पर

यह एम्पोरियम जनपथ में स्थित है और इसे भारत सरकार का सपोर्ट प्राप्त है. यहां भारत के सभी राज्यों से हस्तनिर्मित वस्तुएं लाई जाती हैं, जिनमें हैंडलूम, हेंडिक्राफ्ट, आर्टवर्क, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, घरेलू सजावटी सामान, और पारंपरिक कपड़े शामिल होते हैं.

यह न सिर्फ शॉपिंग के लिए बल्कि भारत की विविध संस्कृति को देखने और महसूस करने का भी एक बेहतरीन स्थान है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति का यहां आना और खरीदारी करना, भारत की कला और संस्कृति को लेकर उनकी दिलचस्पी को दर्शाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com