latest-newsएनसीआरदिल्ली

दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से 4 लोगों की मौत

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में आज तड़के एक इमारत ढह गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं. इमारत कैसे गिरी, इस बारे में भी अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि घटना सुबह 3 बजे हुई. 14 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन उनमें से चार की मौत हो गई.

संदीप लांबा ने कहा कि यह चार मंजिला इमारत थी. फिलहाल बचाव अभियान जारी है. 8-10 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा कि हमें सुबह एक मकान ढहने की सूचना मिली. हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं.

दिल्ली में ढही चार मंजिला इमारत

दरअसल दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली के शक्ति विहार में मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत अचानक भरभराकर ढह गई. यह 4 मंजिला इमारत थी, जिसके मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं इमारत गिरने की खबर मिलते ही डॉग स्क्वॉड, पुलिस और NDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं. डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा कि एनडीआरएफ, दिल्ली अग्निशमन सेवा लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है.

दिल्ली में अचानक बदला मौसम

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत ढह गई, जिसके मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव अभियान चल रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला था. शुक्रवार रात को भारी बारिश और आंधी-तूफान ने शहर के कई हिस्सों को प्रभावित किया. इसी से जुड़ी एक घटना में पिछले हफ्ते धूल भरी आंधी के दौरान मधु विहार पुलिस स्टेशन के पास एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे.

इमारत की दीवार गिरी

पुलिस के मुताबिक, दीवार एक निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत की थी. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) विनीत कुमार ने कहा कि शाम करीब सात बजे हमें पीसीआर कॉल मिली. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि धूल भरी आंधी के दौरान छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई थी. एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com